PM मोदी आज करेंगे राष्ट्रपति भवन संग्रहालय का उद्घाटन
PM मोदी आज करेंगे राष्ट्रपति भवन संग्रहालय का उद्घाटन
Share:

नई दिल्ली : प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को राष्ट्रपति भवन संग्रहालय के दूसरे चरण का उद्घाटन करेंगे. इस मौके पर मोदी एक पुस्तिका का विमोचन भी करेंगे. इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहेंगे. यह जानकारी राष्ट्रपति की सचिव अमिला पाल ने दी.

पाल ने बताया कि एक लाख वर्ग मीटर क्षेत्र में निर्मित यह भूमिगत संग्रहालय पूरी तरह कम्प्यूटरीकृत है. इसके निर्माण में अस्सी करोड़ की लागत आई है. इस संग्रहालय में इसके निर्माण के समय से लेकर इसमें रह चुके लोगों के इतिहास का वर्णन होगा. यह संग्रहालय दो अक्टूबर से जनता के लिए खोला जाएगा. इसे देखने के लिए दर्शकों को पचास रुपए शुल्क देना होगा.

बता दें कि इसमें स्टेबल्स म्यूजियम है. जिसका उदघाटन पिछले साल हुआ था.गैराज संग्रहालय का उद्घाटन इस साल होगा.और क्लॉक टॉवर होगा. इसमें विजिटर्स रिसेप्शन सेंटर, कैफेटेरिया और स्मरणिका की दुकान होगी. राष्ट्रपति के प्रेस सचिव वेणु राजमणि ने कहा कि मोदी 25 जुलाई को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी और अन्य गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में संग्रहालय का उद्घाटन करेंगे.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -