प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज करेंगे दिल्ली - नोएडा मेट्रो का शुभारंभ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज करेंगे दिल्ली - नोएडा मेट्रो का शुभारंभ
Share:

नईदिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिल्ली मेट्रो के अगले चरण का शुभारंभ किया जाएगा। इसका शुभारंभ समारोह नोएडा में होगा। इस दौरान उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई विशिष्टजनल के शामिल होने के कारण कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है। इस चरण में मेट्रो रेल बाॅटेनिकल लाइन - कालकाजी और मजेंटा लाइन को प्रारंभ किया जाएगा

अर्थात् मेट्रो रेल बाॅटेनिकल गार्डन से नोएडा के क्षेत्र में चलाई जाएगी। यह रेल सेवा ओखला बर्ड सेंचुरी तक चलाई जाएगी। मेट्रो रेल को शाम 5 बजे से आम लोगों के लिए प्रारंभ कर दिया जाएगा। मेट्रो रेल के शुभारंभ के अवसर पर जमकर राजनीति हो रही है। जहां राज्य के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को निमंत्रण नहीं दिया गया है वहीं आम आदमी पार्टी की राज्य सरकार और आम आदमी पार्टी ने दिल्ली मेट्रो के किराए में बढ़ोतरी का जमकर विरोध किया था।

उल्लेखनीय है कि मेट्रो रेल के प्रोजेक्ट को लेकर कई बार जमकर राजनीति की जा रही है। पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा सरकार पर विकासीय प्रोजेक्ट्स को लेकर और कई बार सड़कों के नाम बदलने में राजनीति किए जाने का आरोप लगाया जाता रहा है। दिल्ली - नोएडा मेट्रो रेल परियोजना को लेकर इस तरह की राजनीति को लेकर गहमागहमी बनी हुई है। माना जा रहा है कि आम आदमी पार्टी इस प्रोजेक्ट का भी विरोध कर सकती है। 

मजेंटा लाइन के उद्घाटन पर केजरीवाल रहेंगे नदारद

यहां प्रवचन नहीं चल रहा है - योगी

दिल्ली के मेट्रो अस्पताल में लगी भीषण आग

मेट्रो की नई मैजेंटा लाइन में यह चीज़ें होगी शामिल

 

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -