ईमानदारी के आंदोलन को ताकत देने की जरूरत
ईमानदारी के आंदोलन को ताकत देने की जरूरत
Share:

नई दिल्ली : नववर्ष की पूर्व संध्या पर शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि उनकी सरकार ईमानदार लोगों के साथ है और भ्रष्टाचारियों, कालेधन को जड़मूल से खत्म करने के लिये भी वे लगातार कदम उठाते रहेंगे। मोदी का कहना है कि ईमानदारी के आंदोलन को और अधिक ताकत देने की जरूरत है।

देशवासियों को संबोधित करते हुये मोदी ने वरिष्ठ नागरिक, गरीब, मध्यमवर्गीय लोगों के साथ ही किसानों और गर्भवती महिलाओं के लिये भी विभिन्न योजनाओं का ऐलान किया तो वहीं छोटे व्यापारियों को भी खुश करने का प्रयास किया। 

ईमानदार लोगों के साथ है हम

मोदी ने कहा कि वे देश के ईमानदार लोगों के साथ है, लेकिन भ्रष्टाचारियों या कालेधन कुबेरों को हरगिज नहीं बख्शा जायेगा। उन्होंने बैंक कर्मचारियों की भी तारीफ करते हुये कहा कि जिस स्थितियों में उन्होंने कार्य किया, वह तारीफ के काबिल है।

राजनीतिक दलों से आह्वान

मोदी ने अपने भाषण के अंत में देश के तमाम राजनीतिक दलों से यह आह्वान किया कि वे नये भारत की परिकल्पना को साकार करने में योगदान दें। उनका कहना है कि देश ईमानदारी से चले तो इसमें क्या बुराई है।

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -