'मन की बात' में पीएम मोदी ने किया शहीद-ए-आजम भगत सिंह का जिक्र, कही ये बात
'मन की बात' में पीएम मोदी ने किया शहीद-ए-आजम भगत सिंह का जिक्र, कही ये बात
Share:

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम आज मन की बात के 69वें संस्करण के जरिए देशवासियों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में शहीद-ए-आजम भगत सिंह का जिक्र किया. बता दें कि देश भगत सिंह की जयंती मनाएगा।  पीएम मोदी ने देश को भगत सिंह की जयंती की अग्रिम शुभकामनाएं भी दीं. उन्होंने कहा कि क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि 23 वर्ष के एक युवक से इतनी बड़ी हुकूमत डर गयी थी.

पीएम मोदी ने भगत सिंह को याद करते हुए कहा कि  ''कल, 28 सितम्बर को शहीद-ए-आज़म भगत सिंह की जयंती मनायेंगे. मैं, समस्त देशवासियों के साथ साहस और वीरता की प्रतिमूर्ति शहीद वीर भगत सिंह को नमन करता हूँ. उन्होंने कहा कि क्या आप कल्पना कर सकते हैं, एक हुकूमत, जिसका विश्व के इतने बड़े हिस्से पर राज था, इसके संबंध में कहा जाता था कि उनके शासन में सूर्य कभी अस्त नहीं होता. इतनी शक्तिशाली हुकूमत, एक 23 साल के युवक से भयभीत हो गयी थी.''

पीएम मोदी ने भगत सिंह की वीरता के साथ ही उनकी विद्वता का भी उल्लेख किया. मन की बात में पीएम मोदी ने कहा कि, ''शहीद भगत सिंह पराक्रमी होने के साथ-साथ विद्वान भी थे, चिन्तक थे. अपने जीवन की चिंता किये बगैर भगतसिंह और उनके क्रांतिवीर साथियों ने ऐसे साहसिक कार्यों को अंजाम दिया, जिनका देश की आजादी में बहुत बड़ा योगदान रहा.''

शरीर में 60 से अधिक दिनों तक रह सकती है कोरोना की एंटी बॉडी, नए शोध में हुआ खुलासा

पति और बच्चों को नशे की गोलियां देकर प्रेमी के साथ रंगरलियां मनाती थी महिला, ऐसे खुली पोल

पंजाब में कोरोना का कहर, 50 से अधिक मरीजों की गई जान

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -