भारत के विकास का सपना लिए आयरलैंड पहुंचे PM मोदी, आयरिश PM से करेंगे मुलाकात

डबलिन : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका समेत 7 देशों की यात्रा पर निकले हैं। इस दौरान वे आयरलैंड के डबलिन में पहुंचे। आयरिश नेताओं ने उनकी अगवानी की। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिन गुजारेंगे। यहां एक दिन बिताने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के लिए रवाना होंगे। जहां वे संयुक्त राष्ट्र की मेजबानी वाले सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इस सम्मेलन का आयोजन 25 सितंबर से 27 सितंबर तक होगा। प्रधानमंत्री भारत से डबलिन के लिए रवाना हुए। इस दौरान उनका भव्य स्वागत किया गया।

यहां वे आयरिश प्रधानमंत्री एंडा केनी से भेंट करेंगे। यहां वे स्किल इंडिया, डिजिटल इंडिया, फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री सहित शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग किए जाने को लेकर भी चर्चा की जाएगी। अपने एक दिवसीय दौरे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीयों से भेंट करेंगे। माना जा रहा है कि वे यहां रहने वाले 26 हजार भारतीयों को भारत आने का न्यौता दे सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आयरलैंड के साथ मजबूत आर्थिक रिश्ते विकसित करेंगे। 

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -