जन्मदिन विशेष: सरदार सरोवर डैम पहुंचे पीएम मोदी, लेंगे माँ का आशीर्वाद
जन्मदिन विशेष: सरदार सरोवर डैम पहुंचे पीएम मोदी, लेंगे माँ का आशीर्वाद
Share:

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी आज 69 वर्ष के हो गए हैं। अपने जन्मदिन के अवसर पर पीएम मोदी अपनी मां से आशिर्वाद लेने के लिए गुजरात पहुंचे हैं। इसके अलावा पीएम नर्मदा जिले में स्थित सरदार सरोवर बांध का मुआयना कर रहे हैं, इसके बाद पीएम केवाडिया में एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी नर्मदा पूजा में भी शामिल होंगे। साथ ही गुरुदेश्वर दत्त मंदिर में पूजा-अर्चना भी करेंगे। बता दें कि 17 सितंबर, 2017 को पीएम मोदी ने ही सरोवर बांध का उद्घाटन किया था।

केंद्रीय रेल मंत्री पियूष गोयल ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए ट्वीट किया है कि 'देश को निराशा से निकाल कर एक नये सवेरे की ओर ले जाने, व अंत्योदय की अवधारणा को जमीन पर उतारकर उससे समाज को सशक्त करने वाले, प्रधानमंत्री @NarendraModi जी के जन्मदिवस पर मेरी शुभकामनायें। आपके नेतृत्व में देश एक सशक्त और सबल राष्ट्र की ओर बढता जा रहा है'। वहीं केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'दृढ़ इच्छाशक्ति, निर्णायक नेतृत्व और अथक परिश्रम के प्रतीक देश के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।'

अमित शाह ने आगे लिखा कि 'आपके नेतृत्व में उभरते नये भारत ने विश्व में एक मजबूत, सुरक्षित और विश्वसनीय राष्ट्र के रूप में अपनी पहचान बनाई है। हर भारतीय के जीवन को सुगम बनाने के लिए  आपका परिश्रम व संकल्प भाव हमारे लिए एक प्रेरणास्त्रोत है। एक जनप्रतिनिधि, एक कार्यकर्ता और एक देशवासी के रूप में आपके साथ राष्ट्रीय पुनर्निर्माण में भागीदार बनना सौभाग्य की बात है। ईश्वर से आपके स्वस्थ जीवन व दीर्घायु की कामना करता हूँ।'

विप्रो की पुनर्खरीद योजना में अजीम प्रेमजी ने बेचे इतने के शेयर

आपके घरेलू हवाई सफर पर सरकार की रहेगी नजर, जाने कैसे

भारत को इलेक्ट्रॉनिक्स हब बनाने के लिए आज होगी बैठक

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -