श्रीलंकाई पीएम से मिले प्रधानमंत्री मोदी, कहा- हमारा भविष्य एक-दूसरे से जुड़ा हुआ है
श्रीलंकाई पीएम से मिले प्रधानमंत्री मोदी, कहा- हमारा भविष्य एक-दूसरे से जुड़ा हुआ है
Share:

नई दिल्‍ली: पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को भारत दौरे पर आए श्रीलंकाई प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे से मुलाकात की और प्रतिनिधि स्‍तर पर चर्चा की। श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे अपने पांच दिवसीय दौरे पर भारत आए हुए हैं। पीएम मोदी ने कहा कि, 'सुरक्षा हो या अर्थव्यवस्था या सामाजिक प्रगति, प्रत्येक क्षेत्र में हमारा अतीत और हमारा भविष्य एक-दूसरे से जुड़ा हुआ है। श्रीलंका में स्थायित्व, सुरक्षा, और समृद्धि भारत के हित में तो है ही, पूरे हिन्द महासागर क्षेत्र के हित में भी है।'

पीएम मोदी ने कहा कि, 'मैं अपने मित्र महिंदा राजपक्षे को पीएम बनने के लिए दिल से बधाई देता हूं। पदभार संभालने के तत्काल बाद उन्होंने मेरा निमंत्रण स्वीकार किया और अपनी पहली विदेश यात्रा के लिए भारत को चुना।' पीएम मोदी ने कहा कि, 'आतंकवाद हमारे क्षेत्र में एक बहुत बड़ा संकट बना हुआ है। हम दोनों देशों ने इस खतरे का डट कर मुकाबला किया है। ​गत वर्ष अप्रैल में श्रीलंका में 'इस्‍टर डे' पर दर्दनाक और बर्बर आतंकी हमले केवल श्रीलंका पर ही नहीं, पूरी इंसानियत पर भी आघात थे।' 

पीएम मोदी ने आगे कहा कि, 'आज की चर्चा में हमने श्रीलंका में संयुक्त आर्थिक परियोजनाओं पर विचार विमर्श किया और व्यापार और निवेश संबंधों को बढ़ाने पर भी बात की। हमने अपने लोगों से लोगों के बीच संपर्क बढ़ाने और पर्यटन को प्रोत्साहित करने के लिए भी मंथन किया।'

Bank Strike: अगले महीने तीन दिन तक बैंक की रहेगी हड़ताल

राष्ट्रीय भारोत्तोलन चैंपियनशिप में चंद्रकांत ने तोड़े तीन रिकॉर्ड, मीराबाई बनी सर्वश्रेष्ठ भारोत्तोलक

वित्त मंत्रालय : कम-से-कम 80 फीसद करदाता अपना सकते है नई कर व्यवस्था

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -