28 मार्च को रुद्रपुर में जनसभा संबोधित करेंगे पीएम मोदी
28 मार्च को रुद्रपुर में जनसभा संबोधित करेंगे पीएम मोदी
Share:

रुद्रपुर : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के प्रचार का आगाज नैनीताल-ऊधमसिंह नगर सीट के रुद्रपुर से करेंगे। वे रुद्रपुर में 28 मार्च को एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इससे पहले रुद्रपुर में ही 14 फरवरी को प्रधानमंत्री की जनसभा खराब मौसम और पुलवामा आतंकी हमले के चलते नहीं हो पाई थी। अब प्रधानमंत्री वहीं से चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे। 

लोकसभा चुनाव में काले धन पर रोक के लिए, आयकर विभाग ने बनाया विशेष नियंत्रण कक्ष

यह नेता भी रहेंगे मौजूद 

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश संगठन चुनाव के दौरान उनकी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की दो-दो चुनावी सभाएं कराने की कोशिश कर रहा है। केंद्रीय नेतृत्व ने 24 और 26 मार्च को देश भर में 500 जनसभाएं करने का निर्णय लिया है। इस क्रम में उत्तराखंड में सात जनसभाएं होंगी, जिन्हें प्रदेश चुनाव प्रभारी थावर चंद गहलोत, प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद भगत सिंह कोश्यारी अलग-अलग स्थानों पर संबोधित करेंगे।

आज यूपी में ‘सांची बात प्रियंका के साथ’ कार्यक्रम के जरिए, जनता से सीधा संवाद करेंगी प्रियंका

शुरू हुई सभा की तैयारियां  

जानकारी के मुताबिक प्रदेश संगठन की ओर से चुनावी सभाओं के कार्यक्रम जारी कर दिए हैं। भाजपा प्रदेश मीडिया प्रमुख के मुताबिक लोकसभा चुनाव की दृष्टि से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मार्च को रुद्रपुर में होने वाली रैली की तैयारियां शुरू कर दी गी हैं। पार्टी ने तय किया है कि जिन स्थानों पर भाजपा प्रत्याशी अपने नामांकन करेंगे वहां नामांकन के दिन भी जनसभाएं होंगी। इनमें भी पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।

बीजेपी ने देर रात तक किया टिकटों पर मंथन, आज आ सकती है पहली सूची

लोकसभा चुनाव: सपा-बसपा गठबंधन का लोगो जारी, 'महागठबंधन से महापरिवर्तन' है नारा

लोकसभा चुनाव: सुरजेवाला के बिगड़े बोल, कहा मोदी बाबा और 40 चोर लूट रहे देश

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -