6 मार्च को भाजपा, एआइएडीएमके और पीएमके की बैठक, गठबंधन पर साफ होगी तस्वीर
6 मार्च को भाजपा, एआइएडीएमके और पीएमके की बैठक, गठबंधन पर साफ होगी तस्वीर
Share:

चेन्नई : आगामी 6 मार्च को भाजपा, एआइएडीएमके और पीएमके गठबंधन की चेन्नई में बड़ी बैठक होगी। तमिलनाडु भाजपा प्रभारी और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने ये जानकारी दी। गोयल के अनुसार बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे। इसके अलावा तमिलनाडु के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और पीएमके के वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।

केजरीवाल ने बताया केंद्र सरकार को खून चूसने वाली सरकार

कुछ ऐसा है राजनैतिक समीकरण 

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ये बैठक चुनाव के नजरिए से काफी अहम मानी जा रही है। बैठक में गठबंधन पार्टियों के नेता ज्यादा से ज्यादा सीटें अपने पाले में खींचने की रणनीति पर चर्चा करेंगे। पिछले दिनों गठबंधन के बाद यह पहली बैठक होगी। तमिलनाडु में एआईएडीएमके ने भाजपा और पीएमके के साथ अलग-अलग गठबंधन किया है। इसके तहत तमिलनाडु की 39 और पुडुचेरी की एक संसदीय सीट में से भाजपा के हिस्से में पांच और पीएमके के खाते में सात सीटें आई हैं। इसके अलावा एस. रामदास के नेतृत्व वाली पीएमके को एक राज्यसभा सीट भी मिलेगी। 

हमने कभी ढिंढौरा नहीं पीटा, मेरे समय में 19 बार हुई थी सर्जिकल स्ट्राइक : जीतेन्द्र सिंह

एक सीट पर हासिल की थी जीत 

जानकारी के अनुसार तमिलनाडु में 21 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनावों में दोनों पार्टियां एआईएडीएमके का समर्थन करेंगी। वही 2014 के लोकसभा चुनावों में पीएमके भाजपा नेतृत्व वाले सात दलों के गठबंधन में शामिल थी। उसने आठ सीटों पर चुनाव लड़ा था और धर्मपुरी सीट पर जीत हासिल की थी। भाजपा ने भी आठ सीटों पर चुनाव लड़ा था और कन्याकुमारी सीट जीती थी। 

इमरान ने भी माना वे नहीं है 'नोबेल शांति पुरस्कार' के हक़दार, दिया हैरान करने वाला बयान

कई बार कदमों से ही अपना संसदीय क्षेत्र नाप देते थे शिवराज सिंह चौहान

राहुल का PM पर गंभीर आरोप, अब हमलावर हुई स्मृति

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -