नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण का मतदान होने के बाद अब छह चरण के मतदान और होने हैं। दूसरे चरण का चुनाव 18 अप्रैल को होगा और इसके लिए सभी दलों ने एक बार फिर अपनी ताकत झोंक दी है। भाजपा की ओर से पीएम मोदी जहां ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं, वहीं कांग्रेस भी देश की जनता को प्रभावित करने के लिए अपना पूरा बल लगा रही है।
रविशंकर से कोई बैर नहीं, रिकॉर्ड मतों से जीतूंगा चुनाव- शत्रुघ्न सिन्हा
दक्षिण भारत के दौरे पर पीएम
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दक्षिण भारत के दौरे पर रहेंगे। तमिलनाडु के थेनी में सुबह 11 बजे और फिर रामनाथपुरम में दोपहर एक बजे उनकी चुनावी रैलियां होंगी। इसके बाद वह कर्नाटक जाएंगे, जहां शाम करीब साढ़े चार बजे मैंगलोर में और फिर शाम करीब सात बजे बंगलूरू में उनकी जनसभाएं होंगी। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह शनिवार को उत्तर प्रदेश के बदायूं और शाहजहांपुर में चुनावी रैलियां करेंगे।
उस्ताद बिस्मिल्लाह खां के पोते ने किया पीएम मोदी का समर्थन, कहा कांग्रेस ने किया था ब्रेनवाश
कल कठुआ में पीएम मोदी
इसी के साथ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कठुआ में रविवार को रैली करेंगे। 18 अप्रैल को होने जा रहे उधमपुर-कठुआ-डोडा लोकसभा सीट पर चुनाव को देखते हुए प्रधानमंत्री की भाजपा प्रत्याशी डा. जितेंद्र सिंह के समर्थन में हो रही रैली में बड़ी संख्या में भीड़ जुटाने के लिए पदाधिकारी लगे हुए हैं। कठुआ स्टेडियम में सुबह दस बजे से होने वाली इस रैली में कठुआ, हीरानगर, बनी, बिलावर, बसोहली, रामनगर और इसके आसपास के इलाकों के भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं प्रतिभाग करेंगे।
कल कठुआ में जनसभा को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, तैयारियों में जुटे कार्यकर्ता
कांग्रेस ने जारी की 7 और उम्मीदवार की सूची, गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया मैदान में
कर्नाटक में बोले पीएम मोदी, कहा- आज आपके विश्वास से अंतरिक्ष में भी बज रहा भारत का डंका