PM ने जताई मिनिस्ट्री के कामों पर नाराजगी
PM ने जताई मिनिस्ट्री के कामों पर नाराजगी
Share:

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विभिन्न मंत्रालयों के कामकाज की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने मंत्रालयों के रवैये पर नाराज़गी जताई उन्होंने कहा कि मंत्रालयों द्वारा काम में ढील-पोल न की जाए। दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मेमोरेंडम आॅफ अंडरस्टेंडिंग्स की स्थितियों पर भी बातचीत की गई। उन्होंने कहा कि कई देशों के एमओयू अटके हुए हैं इन पर जल्द निर्णय लिया जाए। कैबिनेट सचिव प्रदीप कुमार सिन्हा द्वारा कहा गया कि केंद्र सरकार द्वारा मंत्रालयों के सचिवों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

मंत्रालयों के सचिवों को निर्देश दिया गया कि सभी सहमति-पत्रों पर हस्ताक्षर करने के साथ स्वीकृति प्राप्त कर लें। उन्होंने कहा कि एमओयू को लेकर जानकारियां मंत्रालय के सामने लाई जाऐं। एमओयू का विवरण मंत्रिमंडल को सौंपा जाए और एमओयू को जल्दी पूर्ण किया जाए। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार विदेश दौरे कर रहे हैं इस दौरान वे विभिन्न कार्यों को लेकर विदेशों से करार कर रहे हैं। जिनके एमओयू का हस्तांतरण होना है। 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -