मुझे स्वयंसेवक होने का गर्व है : PM मोदी
मुझे स्वयंसेवक होने का गर्व है : PM मोदी
Share:

नई दिल्ली : दिल्ली में हुई भाजपा-राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की समन्वय समिति की तीन दिवसीय बैठक खत्म हो चुकी है. बैठक के आखरी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समापन सत्र में हिस्सा लेने पहुंचे. इस दौरान PM मोदी ने अपनी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि सरकार ने कई अच्छे और कड़े फैसले किए हैं. मोदी ने कहा कि देश की जनता को जल्द ही उनके फैसलों के अच्छे नतीजे देखने को मिलेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान करीब 15 मिनट उदबोधन दिया. इस दौरान उन्होंने RSS की तारीफ करते हुए कहा कि, "मुझे स्वयंसेवक होने का गर्व है."

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री बनने के बाद PM मोदी पहली बार RSS की किसी बैठक में शामिल हुए. यह बैठक करीब 2 घंटे तक चली. दूसरी और RSS ने भी नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि मोदी सरकार सही रास्ते पर है, और सरकार के साथ तीन दिनों की चर्चा बहुत उपयोगी रही।

RSS नेता दत्तात्रेय होसबोले ने यह भी कहा कि वह और उनके सहयोगियों ने सरकार से यह भी कहा कि देश को पश्चिम की नकल करने के बदले अपने अनुकूल आर्थिक मॉडल की जरूरत है, क्योंकि पश्चिम खुद गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहा है।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -