न्यूज़ एंकर रोहित सरदाना का निधन, पीएम मोदी बोले- बहुत जल्दी छोड़कर चले गए..
न्यूज़ एंकर रोहित सरदाना का निधन, पीएम मोदी बोले- बहुत जल्दी छोड़कर चले गए..
Share:

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी ने टीवी पत्रकार रोहित सरदाना के देहांत पर शोक प्रकट किया है. पीएम मोदी ने एक ट्वीट करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है. पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा कि 'रोहित सरदाना हमें बहुत जल्दी छोड़ कर चले गए. ऊर्जा से भरपूर, भारत की उन्नति के लिए लालायित रोहित को लोग बहुत याद करेंगे. उनके असामयिक निधन ने मीडिया जगत में एक बहुत बड़ा शून्य छोड़ दिया है. उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति संवेदना. ॐ शांति.'

बता दें रोहित सरदाना का आज कोरोना संक्रमण के कारण निधन हो गया है. वे कुछ दिन पहले ही संक्रमित हुए थे. खुद रोहित सरदाना ने ही सोशल मीडिया के माध्यम से अपने संक्रमित होने की जानकारी दी थी. आज अचानक उनकी मौत से लोगों को विश्वास ही नहीं हुआ कि रोहित नहीं रहे. आज दोपहर सोशल मीडिया पर रोहित सरदाना की मौत की खबर आते ही लोग चौंक उठे. पूरे देश के नेताओं, पत्रकारों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने न्यूज़ एंकर के निधन पर शोक संवेदना प्रकट की है. सोशल मीडिया पर हजारों यूजर्स ने सरदाना को श्रद्धांजलि अर्पित की है.

देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रोहित सरदाना के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि , 'हिंदी मीडिया जगत में काफी कम समय में अपनी बड़ी पहचान बनाने वाले पत्रकार, रोहित सरदाना के निधन के समाचार से मैं स्तब्ध हूं. वे बेहद प्रतिभाशाली और प्रभावी पत्रकार थे. उनके निधन से मीडिया जगत को बहुत बड़ी क्षति पहुंची है. उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. ॐ शान्ति!'

 

अंतरराष्‍ट्रीय कॉमर्शियल पैसेंजर फ्लाइट्स पर बैन 31 मई तक बढ़ा, DGCA गाइडलाइन्स जारी

राहुल बजाज ने Bajaj Auto के चेयरमैन पद से दिया इस्तीफा, ये होंगे नए चेयरमैन

भारत ने 31 मई तक बढ़ाया अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का निलंबन

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -