पीएम नरेंद्र मोदी के जीवन पर भी फिल्म बनने जा रही है। फिल्म का टाइटल 'पीएम नरेंद्र मोदी' होगा। फिल्म में मोदी का किरदार बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय निभाएंगे। फिल्म का फर्स्ट लुक आज लॉन्च होगा। ओमंग कुमार इसे डायरेक्ट करेंगे। प्रोड्यूसर संदीप सिंह होंगे। फिल्म की शूटिंग इसी महीने से शुरू हो जाएगी।
Total Dhamaal : एक और पोस्टर आया सामने, आज आएगा ट्रेलर
यहां होगी फिल्म की शूटिंग
जानकारी के लिए बता दें पिछले दिनों एक फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट ने अपने ट्विटर एकाउंट पर एनाउंस किया है कि पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक बनने जा रही है और इसे 'मैरी कौम' और 'सरबजीत' जैसी फिल्में बना चुके डायरेक्टर ओमंग कुमार डायरेक्ट करेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस फिल्म की शूटिंग दिल्ली, गुजरात, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में होगी। बता दें इससे पहले पूर्व पीएम मनमोहन सिंह पर बनी बायोपिक 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' को लेकर अब भी चर्चा और बहस का दौर जारी है।
अभिषेक बच्चन की झोली में आई एक और फिल्म, कर सकते हैं तमिल में डेब्यू
यह अभिनेता बनेंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी पर बन रही इस बायोपिक फिल्म में एक्टर विवेक ओबेरॉय लीड रोल निभाएंगे। विवेक इस रोल के लिए बहुत उत्साहित हैं। उन्होंने फिल्म में अपने किरदार को लेकर तैयारी भी शुरू कर दी है। पिछले डेढ़ साल से उमंग कुमार फिल्म की टीम के साथ मिलकर इसकी कहानी को लेकर काम कर रहे थे। इस फिल्म में पीएम मोदी के लाइफ के सभी पहलुओ पर रोशनी डाली जाएगी।
इस फिल्म के लिए सिद्धार्थ कर रहे खुद ही स्टंट, खेले आग से
पाकिस्तान में क्या कर रहे हैं भाईजान, वीडियो देखकर दंग रह जायेंगे आप
Tanu weds Manu 3 : एक बार फिर देखने को मिलेगी 'तनु' और 'मनु' की लवस्टोरी, हुआ कन्फर्म