प्रधानमंत्री मोदी ने किया पटना में विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण
प्रधानमंत्री मोदी ने किया पटना में विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण
Share:

पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने यहां पर कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का शुभारंभ किया। इसमें रेलवे ऊर्जा मानव संसाधन विकास सूचना प्रौद्योगिकी और संचार और पैट्रोलियम और प्राकृतिक गैस के कार्यक्रम भी शामिल है। इस दौरान कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहटा में आईआईटी पटना के नवीन परिसर का शुभारंभ करेंगे। साथ ही मोदी ने पटना और मुंबई के बीच चलने वाली दो जोड़ी ट्रेनों को हरी झंडी भी दिखाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में 38 किलोमीटर लंबी नवीन रेलवे लाइ्रन देश को समर्पित किया। इसके अतिरिक्त वे इस वर्ष होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के चुनाव प्रचार अभियान का शुभारंभ भी करेंगे जिसमें वे रैली को संबोधित करेंगे। इसके पहले आज बिहार पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार स्वयं ही उनकी अगवानी करने पहुंचे। इस दौरान राज्य के राज्यपाल भी मौजूद रहे। औपचारिक स्वागत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीतिश कुमार के साथ पटना के वेटनरी काॅलेज का शुभारंभ करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतिश के साथ मंच साझा किया। इस दौरान दोनों नेता सौहार्दपूर्ण तरीके से चर्चा करते रहे। नीतिश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जानकारियां दे रहे थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने बिहार कार्यक्रम के तहत पटना और मुंबई के बीच चलने वाली ट्रेनों को रवाना कर इन सेवाओं का शुभारंभ किया वहीं उन्होंने करीब 38 किलोमीटर लंबी रेलवे लाईन भी लोगों को समर्पित की। प्रधानमंत्री द्वारा यहां करीब 76000 करोड़ रूपए की दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना का शुभारंभ भी किया जाएगा। इसके साथ ही वे पटना में एक चुनावी रैली को भी संबोधित करेंगे।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -