हरियाणा में आज मचेगा घमासान, पीएम मोदी और सोनिया गाँधी करेंगे चुनाव प्रचार
हरियाणा में आज मचेगा घमासान, पीएम मोदी और सोनिया गाँधी करेंगे चुनाव प्रचार
Share:

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव में अपनी-अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए शुक्रवार को सभी सियासी पार्टियों के दिग्गज मैदान में होंगे.कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी शुक्रवार को हरियाणा के महेंद्रगढ़ में चुनावी रैली को संबोधित करेंगी. सूत्रों के अनुसार सोनिया की यह रैली महेंद्रगढ़ के गवर्नमेंट कॉलेज खेल परिसर में दिन में तीन बजे होगी जिसमें वह राज्य में पार्टी प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेगी.

राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष बनने के बाद सोनिया की पहली चुनावी रैली होगी. इस जनसभा में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं हरियाणा प्रभारी गुलाम नबी आजाद, पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष कुमारी शैलजा और कई स्थानीय नेताओं एवं उम्मीदवारों के उपस्थित रहने की संभावना है  भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने हरियाणा में पूरी ताकत लगा दी है. शुक्रवार को जहां कांग्रेस से सोनिया गांधी मैदान में होंगी तो वहीं भाजपा से पीएम मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, जनरल वीके सिंह, हेमा मालिनी, गौतम गंभीर और रवि किशन सहित कई सांसद और बड़े चेहरे जनता को रिझाने का प्रयास करेंगे.

पीएम नरेंद्र मोदी दोपहर 12.30 बजे हरियाणा के गोहाना में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे और इसके बाद 2.30 बजे वो हिसार में भी आवाम को संबोधित करेंगे. उनके अलावा राजनाथ सिंह हरियाणा के झझर, फरीदाबाद और गुरुग्राम में विपक्ष पर हमला बोलेंगे और अपने उम्मीदवारों के लिए जनता से वोट की अपील करेंगे.

बैलट पेपर और EVM से चुनाव चिन्ह हटाने के लिए निर्वाचन आयोग में दाखिल हुई याचिका

महात्मा गांधी की मूर्ति लगाने पर छात्रों ने जताया विरोध, कहा- नस्लवादी थे

अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में मोदी सरकार का बड़ा कदम, पशुधन से आएगा धन

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -