कोरोना काल के बीच दशहरा पर्व आज, पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने दी शुभकामनाएं
कोरोना काल के बीच दशहरा पर्व आज, पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने दी शुभकामनाएं
Share:

नई दिल्ली: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संकट काल में देश आज दशहरा का पर्व मना रहा है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीएम नरेंद्र मोदी ने देश की जनता को दशहरा की बधाई दी है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा है कि, दशहरे का यह पर्व महामारी के प्रभाव से सबकी रक्षा कर देशवासियों में समृद्धि व खुशहाली का संचार करें।'

वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा है कि, आप सभी को मां सिद्धिदात्री के आशीर्वाद से अपने कार्यों में सिद्धि प्राप्त हो।' इसके साथ ही कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी समेत अन्य नेताओं ने भी देशवासियों को शुभकामनाएं दीं है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट करते हुए कहा कि, 'सभी देशवासियों को दशहरा की बधाई और शुभकामनाएं। यह पर्व अधर्म पर धर्म और असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक है। मेरी कामना है कि हर्ष और उल्लास का यह त्योहार महामारी के प्रभाव से सबकी रक्षा कर देशवासियों में समृद्धि व खुशहाली का संचार करे।'

वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा है कि, 'देशवासियों को महानवमी की हार्दिक शुभकामनाएं। नवरात्रि के इस पावन दिवस पर मां दुर्गा की नौवीं शक्ति देवी सिद्धिदात्री की पूजा-अर्चना की जाती है। मां सिद्धिदात्री के आशीर्वाद से हर किसी को अपने कार्यों में सिद्धि प्राप्त हो।'

 

आने वाले सप्ताह में शेयर बाजार की क्या रहेगी स्थिति?

फ्रैंकलिन टेंपलटन ऋण एमएफ को है इकाई धारक सहमति की जरूरत

आईटी कर रिटर्न भरने की बढ़ा दी गई अंतिम तिथि, इस दिन तक कर सकेंगे भुगतान

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -