बुद्ध पूर्णिमा पर पीएम का बड़ा बयान, बोले- मानवता की सेवा करने वाले नमन के पात्र
बुद्ध पूर्णिमा पर पीएम का बड़ा बयान, बोले- मानवता की सेवा करने वाले नमन के पात्र
Share:

नई दिल्ली: एकाएक बढ़ता ही जा रहा कोरोना का प्रकोप आज पूरी दुनिया के लिए महामारी का रूप लेता जा रहा है. वही  इस वायरस की चपेट में आने से अब तक 2 लाख 65 हजार से अधिक मौते हो चुकी है. लेकिन अब भी यह मौत का खेल थमा नहीं है. इस वायरस ने आज पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया है. ऐसे समय पर अग्रिम पंक्ति में खड़े कोरोना योद्धाओं का दुनिया सम्मान कर रही है. इसके तहत आज बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर वर्चुअल कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जिसमें दुनिया के कई बड़े नेता शामिल हुए. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया. जिसमें प्रधानमंत्री ने कहा कि मानवता की सेवा करने वाले नमन के पात्र हैं. 

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि इस बार परिस्थितियां अलग हैं. दुनिया मुश्किल समय से गुजर रही है. आपके बीच आना मेरा सौभाग्य होता है लेकिन मौजूदा स्थिति इसकी इजाजत नहीं देती है. बुद्ध के कदम पर चलकर भारत आज दुनिया की मदद कर रहा है. फिर चाहे वो देश में हो या फिर विदेश में, इस दौरान लाभ-हानि को नहीं देखा जा रहा है. प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत बिना किसी स्वार्थ के दुनिया के साथ खड़ा है. हमें अपने, अपने परिवार के साथ ही दूसरों की भी सुरक्षा करनी होगी. संकट के समय हर किसी की मदद करना ही सबका धर्म है. हमारा काम निरंतर सेवा भाव होना चाहिए. दूसरों के लिए करुणा-सेवा का भाव रखना जरूरी है.

समाज बदला, बुद्ध का संदेश नहीं: संबोधन में प्रधानमंत्री मे कहा कि बुद्ध किसी एक परिस्थिति तक सीमित नहीं हैं. वह हर किसी को मानवता की मदद करने का संदेश देते हैं. आज बेशक समाज की व्यवस्था बदल चुकी है लेकिन बुद्ध का संदेश आज भी वही है. हम सभी के जीवन में उसका विशेष स्थान रहा है. प्रधानमंत्री मे कहा कि आज कई लोग ऐसे हैं जो देश के अलग-अलग हिस्सों में, दुनिया में अपनी-अपनी तरह से लोगों की सेवा में जुटे हुए हैं. सड़क पर लोगों से कानून का पालन करवाना हो या बीमार का इलाज करना. हर कोई अपनी तरह से सेवा कर रहा है. मानवता की सेवा में जुटे ऐसे लोग नमन के पात्र हैं. आज दुनिया में उथलपुथल है, ऐसे समय पर बुद्ध की सीख जरूरी है.

नेपाल में कोरोना पीड़ित 6 भारतीय मरीज हुए ठीक

UAE में कोरोना बन सकता है लोगों का काल, संक्रमितों का आंकड़ा 15 हजार के पार

कोरोना की मार से घबराया अमेरिका, कम नहीं हो रहा मौत का सिलसिला

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -