रद्द हुई पीएम मोदी की वर्चुअल चुनाव रैली, सामने आई ये बड़ी वजह
रद्द हुई पीएम मोदी की वर्चुअल चुनाव रैली, सामने आई ये बड़ी वजह
Share:

देहरादून: खराब मौसम के चलते प्रधानमंत्री मोदी की उत्तराखंड में होने वाली वर्चुअल चुनाव रैली स्थगित कर दी गई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, ये रैली आज होने वाली थी मगर खराब मौसम के चलते स्थगित कर दी गई है। उत्तराखंड के चुनावी समर में पीएम नरेंद्र मोदी की वर्चुअल रैलियों की शुरुआत आज से होने वाली थी। पीएम बीजेपी के जन चौपाल कार्यक्रम के तहत अल्मोड़ा लोकसभा इलाके के वोटर्स को संबोधित करने वाले थे तथा पार्टी के सपोर्ट में वोट देने का आग्रह करने वाले थे। 

वही पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के अनुसार, वर्चुअल रैलियों के साथ प्रधानमंत्री मोदी जनसभाएं भी करने वाले हैं। उनकी जनसभा की तारीख शीघ्र प्राप्त हो जाएंगी। प्रधानमंत्री आज प्रातः 11 बजे अल्मोड़ा लोकसभा के अंतर्गत अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर, चंपावत जिलों के वोटर्स को संबोधित करने वाले थे। लोकसभा क्षेत्रों में प्रधानमंत्री की वर्चुअल रैलियों के प्रोग्राम की संभावित तारीख प्राप्त हुई हैं। शीघ्र ही उनकी रैलियों का तय प्रोग्राम उपलब्ध हो जाएगा। 

बहरहाल अभी जो संभावित वर्चुअल रैलियां प्रस्तावित हैं, उनमें पीएम 6 फरवरी को पौड़ी संसदीय क्षेत्र, 8 फरवरी को टिहरी संसदीय क्षेत्र, 10 को हरिद्वार तथा 12 फरवरी को नैनीताल-ऊधमसिंह नगर संसदीय क्षेत्र के वोटर्स को वर्चुअल संबोधित कर सकते हैं।

सुप्रीम कोर्ट की जांच में सहयोग क्यों नहीं कर रहे Pegasus से जासूसी का आरोप लगाने वाले ?

एक देश-एक कानून, देश में कब लागू होगा UCC ? मोदी सरकार ने संसद में दिया जवाब

केंद्र पर राहुल गांधी का आरोप, कहा- देश को बांटा जा रहा

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -