गरीबों को PM मोदी का बड़ा तोहफा, अब 30 सितंबर तक उठा सकेंगे इस योजना का फायदा
गरीबों को PM मोदी का बड़ा तोहफा, अब 30 सितंबर तक उठा सकेंगे इस योजना का फायदा
Share:

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार शाम मंत्रिमंडल की अहम बैठक बुलाई। यह बैठक शाम 4:30 बजे बुलाई गई। सामान्य रूप से ऐसी बैठकें बुधवार के दिन होती हैं किन्तु इस बार यह बैठक शनिवार को किस उद्देश्य से बुलाई गई, इस पर सबकी नजरें टिकी रहीं। इस बैठक में एक बड़े मुद्दे पर निर्णय लिया गया। 

इस मंत्रिमंडल की अहम बैठक में गरीब अन्न कल्याण योजना को अगले 6 महीने तक बढ़ा दिया गया है। मोदी मंत्रिमंडल में यह फैसला हुआ कि 30 सितंबर तक यह योजना लागू रहेगी। पहले यह योजना 31 मार्च तक समाप्त हो रही थी। आपको बता दें कि कोरोना (Corona Virus) के कारण लॉकडाउन लगने पर केंद्र सरकार ने इस योजना (PMGKAY) का आरम्भ किया था। इसके लिए सरकार ने 1।70 करोड़ की धनराशि आवंटित की थी। इस अन्न योजना के तहत निर्धनों को फ्री में प्रति व्यक्ति 5 किलो की दर से खाद्यान्न मिलता रहा है। 

आपको बता दें कि शुक्रवार को तकरीबन पूरा कैबिनेट लखनऊ में था क्योंकि यूपी में नई सरकार के गठन की प्रक्रिया पूरी होनी थी। ऐसे में वहां से लौटने के बाद अगले ही दिन प्रधानमंत्री मोदी ने यह बैठक बुलाई। गौरतलब है कि इन दिनों संसद का सत्र चल रहा है तथा ऐसे में मंत्रिमंडल की इस बैठक के कई मायने निकाले जा रहे थे। 

आज से मालदीव और श्रीलंका के दौरे पर जा रहे विदेश मंत्री जयशंकर, BIMSTEC बैठक में लेंगे हिस्सा

सिंधिया का बड़ा बयान, बोले- 'देश में सिर्फ जनता का फ्रंट और जनता के दिलों में PM नरेंद्र मोदी'

प्रधानमंत्री ने ग्लोबल सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिसिन में नामित होने के लिए भारत को बधाई दी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -