दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटर पर अपनी ख़ुशी जाहिर की है उनकी यह ख़ुशी है उनकी माँ को लेकर जो कुछ दिनों पहले उनके प्रधानमंत्री निवास पर आई थी, ज्ञात हो की मोदी की माँ हीरा बेन सात रेस कोर्स पर कुछ दिन मोदी के साथ रहने के बाद रविवार को गुजरात लौट गईं वह पहली बार प्रधानमंत्री हाउस पर गई थी
इस बारे में मोदी ने ट्विटर पर जानकारी देते हुए लिखा ‘मेरी मां गुजरात लौट गईं। मैंने काफी समय बाद पहली बार सात रेस कोर्स आई मां के साथ अच्छा वक्त बिताया’। इस मैसेज के साथ मोदी ने माँ के साथ बिताए हुए पलो की कुछ फोटो भी डाली है, जिसमे प्रधानमंत्री अपनी माँ को बगीचा घुमाते हुए नजर आ रहे है