एक छोटी बच्ची का वीडियों संदेश पीएम मोदी ने किया शेयर, यहाँ देखे
एक छोटी बच्ची का वीडियों संदेश पीएम मोदी ने किया शेयर, यहाँ देखे
Share:

भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर की, जिसमें एक छोटी बच्ची अपने पिता को संदेश देते नजर आ रही है. यह वीडियो कोरोना वायरस को लेकर लगाए गए लॉकडाउन के मद्देनजर सूचना देते हुए साझा की गई है. इसमें बच्ची वीडियो के अंत में बनो कोरोना वॉरियर्स कहते हुए सुनी जा सकती है. पीएम मोदी ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, 'एक लड़की का अपने पिता को संदेश, देखो वीडियो. #IndiaFightsCorona'

कोरोना: इटली में चारों तरफ मौत ही मौत, 8 हज़ार के पर पहुंचा मृतकों का आंकड़ा

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस वीडियो में लड़की कहती है..., 'डियर पापा मैं आपको बिलकुल भी मिस नहीं कर हूं और ना ही मम्मी. आपको मुंबई से भागकर आने की कोई जरूरत नहीं है, आप जहां हैं वहीं रहना. आप बाहर निकलोगे तो कोरोना जीत जाएगा, और हमें कोरोना को हराना है.'

क्या अल्लाह का अजाब है कोरोना वायरस ? पाकिस्तानी मंत्री ने दिया जवाब

इस समय संपूर्ण भारत में पीएम मोदी लॉकडाउन की घोषणा कर चुके हैं. इससे लोगों को घर में रहने के लिए कहा जा रहा है, जिससे की सोशल डिस्टैंसिंग हो सके. पीएम मोदी ने पिछले कुछ दिनों में तीन बार देश को संबोधित किया. इसमें उन्होंने साफ कहा कि कोरोना वायरस को हराने का एक मात्र इलाज लोगों से दूरी बनाना है और घरों से बाहर नहीं आना, जिससे सोशल डिस्टैंसिंग हो सके. आपको यहां यह भी बता दें कि कई जगहों पर जहां लॉकडाउन से बात नहीं बनी तो वहां कर्फ्यू भी लगाए गए हैं. वही, देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों का आंकड़ा 724 पर पहुंच गया है. इसमें से 66 स्‍वस्‍थ हो गए हैं और 17 की मौत हो चुकी है. यह आंकड़ा स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी किया गया है. आज सुबह 9.15 पर यह आंकड़ा जारी करते हुए मंत्रालय ने कहा कि महाराष्‍ट्र में इसके कारण चार लोगों की मौत हुई, वहीं गुजरात में भी तीन लोगों की जान इसी संक्रमण के कारण गई है. कर्नाटक में नए कोरोना वायरस के कारण अब तक दो लोगों की मौत हुई है वहीं मध्‍य प्रदेश, तमिलनाडु, बिहार, पंजाब, दिल्‍ली, पश्‍चिम बंगाल, जम्‍मू कश्‍मीर और हिमाचल प्रदेश में एक-एक मौत के मामले सामने आए हैं.

सावधान ! पेंगोलिन में भी पाया गया कोरोना जैसा जानलेवा वायरस

ओवैसी के विधायक ने मेडिकल ऑफिसर को पीटा, मामला दर्ज

चीन के दावे हुए झूठे, ठीक हुए लोगों में नजर आए ये घातक लक्षण

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -