मोदी ने कहा मुझ पर चलाओ गोली
मोदी ने कहा मुझ पर चलाओ गोली
Share:

हैदराबाद: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज यहां तेलंगना के मेडक जिले में थर्मल पावर प्लांट की  आधारशिला  रखी। इस अवसर पर संबोधित करते हुये मोदी ने जहां देश के विकास में लोगों से सहयोग देने की अपील की वहीं यह भी कहा कि केन्द्र व राज्य सरकारों के बीच अब किसी भी तरह तनाव की स्थिति नहीं रह गई है। मोदी ने कहा कि किसी समय केन्द्र व राज्य सरकारों के बीच तनाव की स्थिति रहा करती थी,

लेकिन अब ऐसा नहीं है और यही कारण है कि केन्द्र राज्यों के विकास हेतु हर संभव कदम उठा रहा है। इन्होंने दलितों पर होने वाले अत्याचारो पर चिंता व्यक्त की ओर कहा की दलितों पर नही मुझ पर गोली चल जाये तो भी गम नही| 

काम को सराहा मोदी ने

कार्यक्रम को संबोधित करते हुये पीएम मोदी ने सरकार के कामकाज का सराहा और कहा कि यहां बेहतर विकास किया गया है। मोदी पहली बार ही तेलंगना आये थे, उनका कहना था कि दो वर्ष पुराने इस राज्य में सरकार ने विकास का जो बीड़ा उठाया है, वह अन्य राज्यों के लिये भी प्रेरणा स्त्रोत बनेगा। कार्यक्रम को राज्य के मुख्यमंत्री केसीआर राव ने भी संबोधित किया।

इसके पूर्व मोदी ने मुख्यमंत्री राव से भी मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने मोदी से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। आपको बता दें कि तेलंगना में एनटीपीसी का यह प्रोजेक्ट दो चरणों में पूरा होगा।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -