स्पेस सेक्टर को लेकर PM मोदी ने कही ये बड़ी बात
स्पेस सेक्टर को लेकर PM मोदी ने कही ये बड़ी बात
Share:

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) रविवार को 'मन की बात' प्रोग्राम के 90वें एपिसोड को संबोधित कर रहे हैं। इस के चलते वो देशवासियों से मिले सुझावों का जिक्र कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने वर्ष 1975 में लगे आपालकाल के दिनों का जिक्र किया। 

साथ ही उन्होंने स्पेस सेक्टर और स्टार्टअप पर चर्चा करते हुए कहा, 'आज हमारा भारत जब इतने सारे क्षेत्रों में सफलता का आकाश छू रहा है, तो आकाश, या अन्तरिक्ष, इससे अछूता कैसे रह सकता है! पिछले कुछ समय में हमारे देश में Space Sector से संबंधित कई बड़े काम हुए हैं। देश की इन्हीं सफलताओं में से एक है In-Space नाम की Agency का निर्माण। एक ऐसी Agency, जो Space Sector में, भारत के Private Sector के लिए नए अवसरों को Promote कर रही है। इस शुरुआत ने हमारे देश के युवाओं को खास तौर पर आकर्षित किया है।'

साथ ही उन्होंने कहा कि आज से कुछ वर्ष पूर्व तक हमारे देश में, स्पेस सेक्टर में, Start-Ups के बारे में, कोई सोचता तक नहीं था। आज इनकी संख्या सौ से भी अधिक है। ये सभी Start-Ups ऐसे-ऐसे आईडिया पर काम कर रहे हैं, जिनके बारे में पहले या तो सोचा ही नहीं जाता था, या फिर प्राइवेट सेक्टर के लिए असंभव माना जाता था। स्टार्टअप्स पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा, 'चेन्नई और हैदराबाद के दो Start-Ups हैं – अग्निकुल और स्काईरूट। ये Start-Ups ऐसे लांच व्हीकल विकसित कर रही हैं जो अन्तरिक्ष में छोटे payloads लेकर जायेंगे। इससे Space Launching की कीमत बहुत कम होने का अनुमान है।'

पाकिस्तानी लड़के पर आया MP की लड़की का दिल, प्रेमी से मिलने को उठाया ये बड़ा कदम

क्या आपका भी है SBI में अकाउंट? तो जरूर पढ़ ले ये खबर

बदरीनाथ हाईवे पर अचानक गिर पड़ा चट्टान का हिस्सा, यात्रियों का हुआ बुरा हाल

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -