पाकिस्तान नेशनल डे पर पीएम मोदी ने पाकिस्तानी जनता को दी बधाई, कांग्रेस ने साधा निशाना
पाकिस्तान नेशनल डे पर पीएम मोदी ने पाकिस्तानी जनता को दी बधाई, कांग्रेस ने साधा निशाना
Share:

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने हाल ही में ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय दिवस पर पाकिस्तान की सभी जनता को बधाई दी है. इस बारे में जानकारी देते हुए इमरान ने कहा कि, 'पीएम मोदी ने पाकिस्तान की जनता को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि लोकतांत्रिक, शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल के लिए उप महाद्वीप के लोग एक साथ आएं, जहां हिंसा और आतंक के लिए कोई जगह ना हो.'

पीएम मोदी ने जो मैसेज किया उसका इमरान खान ने स्वागत किया और भारत से बातचीत की पेशकश भी की. इस बारे ने पाकिस्तानी पीएम इमरान खान ने कहा कि, 'भारत के साथ व्यापक बातचीत होनी चाहिए और कश्मीर समेत सभी मुद्दों पर बात होनी चाहिए.' पाक पीएम इमरान खान के इस ट्वीट के बाद भारत की राजनीति में हलचल होना शुरू हो गई है. ऐसे में कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने पीएम मोदी से जवाब मांगा है.

उन्होंने इस बारे में ट्वीट कर कहा कि, 'एक तरफ तो भारत सरकार नेशनल डे पर पाकिस्तान का बहिष्कार कर रही है, वहीं दूसरी तरफ देश के पीएम मोदी इमरान खान को ट्वीट कर बधाई दे रहे हैं.' साथ ही प्रियंका चतुर्वेदी ने यह भी कहा कि, 'देश जानना चाहता है पीएम मोदी अपना रुख साफ करें.' इस बारे में नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा कि, 'जब लोगों को पाकिस्तान नेशनल डे के कार्यक्रम में शामिल होने से रोका जा रहा है तो प्रधानमंत्री मोदी को भी पाकिस्तानी पीएम इमरान खान को बधाई नहीं देनी चाहिए. अगर ऐसा होता तो हम पाकिस्तान के साथ अपने रिश्तों को लेकर इतने उलझे हुए नहीं दिखते.'

आतंक के खिलाफ एजेंसियों की कार्यवाही, हफ़ीज़ सईद की 25 संपत्तियां होंगी जब्त

लोकसभा चुनाव: शिवसेना का विपक्ष पर हमला, कहा - चुनाव से भाग रहे मायावती और शरद पवार

धोनी और कोहली की टक्कर के साथ ही कल से शुरू होगा IPL का 12वां सीजन

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -