'सामना' का बड़ा खुलासा: पीएम मोदी सुप्रिया सुले को देना चाहते थे कैबिनेट में जगह
'सामना' का बड़ा खुलासा: पीएम मोदी सुप्रिया सुले को देना चाहते थे कैबिनेट में जगह
Share:

मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में हाल में हुए विस्तार के बाद एक नयी जानकारी सामने आयी है. जिसमे शिवसेना के मुखपत्र "सामना" में इस बात का खुलासा किया गया है कि पीएम मोदी मंत्रीमंडल फेरबदल के दौरान एनसीपी सुप्रिमो की बेटी सुप्रिया सुले को कैबिनेट में जगह देना चाहते थे. इस खुलासे के बाद एक बार फिर से शिवसेना और भाजपा के रिश्तों में चल रही अनबन लोगो के सामने आ गयी है. शिवसेना ने कहा है कि पीएम मोदी सुप्रिया सुले को कैबिनेट में जगह देने के साथ एक नयी रणनीति बनाना चाहते थे.

शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने 'सामना' में अपने लेख में खुलासा करते हुए लिखा है कि उन्होंने एनसीपी अध्यक्ष से ये पूछा था कि क्या उनकी पार्टी एनडीए के कुनबे में जुड़ने जा रही है. शरद पवार ने इसे सिरे से खारिज करते हुए इसे मीडिया द्वारा कही जाने वाली अफवाह बताया था. पवार ने पीएम मोदी के साथ हुई मीटिंग का हवाला देते हुए बताया था कि उन्होंने सुप्रिया सुले को कैबिनेट में लेने की इच्छा जताई थी, उस मुलाकात में सुप्रिया सुले भी मौजूद थीं. किन्तु पीएम मोदी को इंकार करते हुए कहा गया था कि वो भाजपा के साथ आने वाली आखिरी इंसान होंगी. 

सूत्रों के हवाले से आ रही खबरों की मानें तो शिवसेना की नाराजगी को लेकर पीएम मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह चिंतित है. यदि भाजपा से शिवसेना का रिश्ता टूटता है तो भाजपा अपने साथ एनसीपी को मिलाना चाहेगी.  

पढ़िए देश-विदेश से जुड़ी छोटी-बड़ी ताज़ा खबरे न्यूज़ ट्रैक पर सीधे अपने मोबाइल पर 

मीरा-भाईंदर महानगरपालिका में भाजपा को मिला पूर्ण बहुमत

BRD मेडिकल काॅलेज घटनाक्रम, शिवसेना ने की योगी आदित्यनाथ सरकार की आलोचना

 योगी देंगे सांसद पद से इस्तीफ़ा

क्या हमें वन्दे मारतम् गाने का हक है - नरेंद्र मोदी

साबरमती के तट पर PM मोदी करेंगे जापान के प्रधानमंत्री की मेजबानी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -