'24 सालों तक कारखाना बंद रहा लेकिन किसी ने सुध नहीं ली': CM योगी
'24 सालों तक कारखाना बंद रहा लेकिन किसी ने सुध नहीं ली': CM योगी
Share:

गोरखपुर: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोरखपुर दौरे पर हैं। आप सभी को बता दें कि यहां वे 9,600 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की सौगात देंगे। जी दरअसल आज PM मोदी गोरखपुर उर्वरक संयंत्र राष्‍ट्र को समर्पित करेंगे। साल 2016 में पीएम मोदी ने इसकी आधारशिला रखी थी। PM मोदी के गोरखपुर दौरे पर पूर्वांचल के धोबिया डांस से लेकर, फरवाही और अवध के नृत्य की छटा गोरखपुर में दिखाई देने वाली है। आपको बता दें कि लोक कलाकार लंबे समय से इस कार्यक्रम की तैयारी कर रहे हैं। पीएम मोदी के सामने ये लोग अपनी प्रस्तुति देंगे। फिलहाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोरखपुर पहुंच गए हैं और वह स्टेज पर हैं।

फिलहाल यहाँ सीएम योगी सम्बोधन दे रहे हैं। अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा, '2014 तक 24 सालों तक ये फर्टिलाइजर कारखाना बंद रहा। किसी ने इसकी सुध नहीं ली। 2016 में पीएम मोदी ने इसी कारखाने का शिलान्यास किया था। आज पहले से स्थापित उर्वरक कारखाने की तुलना में ये नया कारखाना चार गुना बड़ा है। इसका आज उद्घाटन भी पीएम मोदी करेंगे। लगातार माना जाता था कि था कि गोरखपुर में बीमारी हैं। यहां 40 सालों तक बीमारियों से हजारों मौतें होती थीं। लेकिन केंद्र और राज्य की सरकारें मौन रहती थीं। पहली बार देश के प्रति संवेदना और भारत को आत्मनिर्भर बनने के लिए पीएम मोदी ने कार्यों को अलग अलग क्षेत्रों में शुरू किया। आज गोरखपुर एम्स का भी उद्घाटन होने जा रहा है।'

आप सभी को बता दें कि अब से थोड़ी ही देर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोरखपुर को बड़ी सौगात देंगे और इसी के साथ जनता को संबोधित करेंगे।

UP: कुतुबमीनार से भी दोगुना ऊंचा है गोरखपुर के खाद कारखाने का टॉवर, जानिए खासियत

शीतकालीन सत्र: राहुल गांधी ने सौंपी शहीद किसानों की लिस्ट, साधा केंद्र पर निशाना

'परिवर्तन लाइए वरना खुद-ब-खुद परिवर्तन हो जाएगा', सांसदों को PM मोदी की फटकार

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -