थाईलैंड में पीएम मोदी ने आतंकवाद पर फिर किया कूट प्रहार, दोनों देशो की ऐसे दिखाई घनिष्टता
थाईलैंड में पीएम मोदी ने आतंकवाद पर फिर किया कूट प्रहार, दोनों देशो की ऐसे दिखाई घनिष्टता
Share:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक पहुंच चुके हैं. हाउडी मोदी की तर्ज में बैंकॉक में पीएम मोदी के सम्मान में ‘सवास्डी PM मोदी’ कार्यक्रम आयोजित किया है. पीएम मोदी ‘सवास्डी PM मोदी’ कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए बैंकॉक के निमिबुत्र स्टेडियम पहुंच चुके हैं. पीएम मोदी ने थाईलैंड में रहने वाले प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए कहा कि थाईलैंड के कण-कण में अपनापन लगता है. यहां की परंपराओं और आस्था में भारतीयता की महक है. उन्होंने थाईलैंड में रहने वाले भारतीयों को छठ पूर्व की शुभकामनाएं दी. पीएम मोदी ने कहा कि थाइलैंड के राजपरिवार का भारत के प्रति लगाव हमारे घनिष्ठ और ऐतिहासिक संबंधों का प्रतीक है. राजकुमारी महाचक्री स्वयं संस्कृत की बहुत बड़ी विद्धान हैं और संस्कृति में बहुत गहरी रुचि है. भारत से उनका आत्मीय नाता बहुत गहन है. 

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, "भारत-थाइलैंड के रिश्ते सिर्फ सरकारों के बीच के नहीं है. इतिहास के हर पल ने, इतिहास की हर घटना ने, हमारे संबंधों को विकसित किया है, विस्तृत किया है और नई ऊंचाइयों तक पहुंचा है. ये रिश्ते दिल के है, आत्मा के हैं, आस्था के हैं, आध्यात्म के हैं." पीएम मोदी ने 'सवास्दी मोदी' का अर्थ बताते हुए कहा कि इसका मतलब है: आपका कल्याण हो, अभिवादन हो."  पीएम मोदी ने कहा, "अब हम उन लक्ष्यों को हासिल करने के लिए काम कर रहे हैं जो कभी असंभव लगते थे. जिन्हें सोच भी नहीं सकते थे. आप सभी इस बात से परिचित हैं कि आतंक और अलगाव का बीज बोने वाले एक बहुत बड़े कारण से देश को मुक्त करने का निर्णय भारत ने कर लिया है."

थाईलैंड में ' ‘सवास्डी मोदी’ का भव्य आगाज़, भारतीय समुदाय के बीच पहुंचे PM मोदी

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच बहुत लोकप्रिय हो रहा कारपूलिंग का ये नया तरीका, जाने

एक और चीनी कंपनी, भारतीय बाजार में ले रही है एंट्री, पेश करेगी ये शानदार SUV कार

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -