US के फ्लोरिडा में खतरनाक तूफान से 47 लोगों की मौत, PM मोदी ने जताया शोक
US के फ्लोरिडा में खतरनाक तूफान से 47 लोगों की मौत, PM मोदी ने जताया शोक
Share:

अमेरिका के फ्लोरिडा तूफान 'इयान' ने भारी तबाही मचाई है। जी हाँ और अब तक देश में 47 लोगों की इस तूफान में जान जा चुकी है। आपको बता दें कि वैश्विक स्तर पर इयान तूफान से मरने वालों की संख्या अब 54 हो गई है। जी दरअसल मौतों के आंकड़ों को फ्लोरिडा राज्य के चिकित्सकों की टीम ने इकट्ठा किया है और उनके मुताबिक कई लोगों की मौत तूफान के बाद आई बाढ़ में डूबने से हुई है। आपको बता दें कि शक्तिशाली तूफान ने पश्चिमी क्यूबा, फ्लोरिडा और साउथ कैरोलिना में अत्यधिक कहर बरपाया है। इसी के साथ अमेरिका के नेशनल गार्ड के प्रमुख जनरल डेनियल होंकसन ने बताया कि, 'शनिवार को 1 हजार से अधिक लोगों को फ्लोरिडा के दक्षिण पश्चिमी तट से सुरक्षित निकाला गया है। नदी में आई बाढ़ से बचाव कार्य और आपूर्ति बहाल करने में बाधा उत्पन्न हुई। मियक्का नदी में आई बाढ़ की वजह से अंतर राज्य मार्ग संख्या 75 का कुछ हिस्सा बह गया, जिससे शनिवार को इस पर यातायात रोक दिया गया।'

इसी के साथ अधिकारियों ने बताया कि उत्तरी कैरोलिना में तूफान से 4 लोगों की मौत हुई और इनमें से अधिकतर मौतें पेड़ गिरने और बिजली की चपेट में आने से हुई हैं। इसके अलावा उन्होंने बताया कि राज्य में 2,80,000 घरों में बिजली की आपूर्ति बाधित है। उत्तरी कैरोलिना में तूफान की वजह से हुए सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हुई है। वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने कहा है कि फलोरिडा के इतिहास में आया यह सबसे खतरनाक तूफान हो सकता है।

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तूफान 'इयान' के कहर से अमेरिका में हुए जान व माल के नुकसान पर आज यानी रविवार को शोक जताया। इसी के साथ राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रति संवेदना व्यक्त की। जी दरअसल मोदी ने एक ट्वीट में कहा, 'तूफान इयान से जनजीवन की हानि और तबाही के लिए मैं राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रति गहरी संवेदना और सहानुभूति प्रकट करता हूं। इस कठिन समय में हमारी संवेदनाएं अमेरिका के लोगों के साथ हैं।'

लॉन्च हुई जावा की नई बाइक 42 बॉबर, जानिए क्या है इसकी खासियत

पीएसी कार्यालय में होगी प्राइमरी छात्राओं की पढ़ाई, स्कूल भवन नहीं है अध्ययन के लायक

भारत में 5 वर्ष के बाद वापसी करने जा रही ये बाइक्स

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -