नई दिल्ली : बहुचर्चित अगस्ता वेस्टलेंड हेलिकाॅप्टर डील के मामले में रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने संसद में अपना बयान दिया। इस बयान को लेकर विपक्ष कुछ भी प्रतिक्रिया रही हो लेकिन राज्य सभा में दिए बयान को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी जमकर सराहना की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वे मनोहर पर्रिकर द्वारा राज्यसभा में दिए गए भाषा को सर्वश्रेष्ठ मानते हैं। उन्होंने सभी से अपील की कि उनका भाषण सभी सुनें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि पर्रिकर ने राजनीति से उठकर तत्थ सामने रखे।
मनोहर पर्रिकर द्वारा संसदीय परंपरा का भी ध्यान रखा गया हैं इस मामले में रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर के भाषण का वीडियो पोस्ट किया गया है। इस मामले में उन्होंने कहा कि रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर के संबोधन और बयान में सारे तथ्य शामिल थे।