पीएम ने की सीएम की सराहना, चांवल देने की योजना को बताया शानदार

रायपुर : छत्तीसगढ़ की प्रत्येक पंचायत में एक क्विंटल चांवल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अच्छा प्रयास बताया। इस मामले में उन्होंने ट्वीट किया और कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह का इस तरह का कदम बेहद अच्छा है। इस तरह के प्रयासों से गांवों में कोई भी भूखा नहीं रहेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह दूसरे राज्यों के लिए बेहतर है और यह बेहद अनुकरणीय है।

उनका कहना था कि इससे कई तरह की परेशानियां दूर हो सकती हैं। रमन सिंह ने इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में 90 मिनट तक इस योजना को लेकर चर्चा की। यही नहीं उन्होंने 50 मिनट तक अन्य योजनाओं की जानकारी भी दी।

मुख्यमंत्री रमन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मादी को यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ में तालाब और सिंचाई के साधन को लेकर शानदार कार्य किया जा रहा है। जंगल बढ़ाने के उपयाग भी कर दिए गए हैं। वे 85 हजार से भी अधिक तालाबों का निर्माण करने की योजना पर कार्य कर रहे हैं।

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -