दिल्ली में भड़की भीषण आग ने ली कई लोगों की जान, पीएम मोदी और अमित शाह ने जताया दुःख
दिल्ली में भड़की भीषण आग ने ली कई लोगों की जान, पीएम मोदी और अमित शाह ने जताया दुःख
Share:

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के रानी झांसी रोड के पास अनाज मंडी क्षेत्र में लगी आग के बाद 43 लोगों की मौत पर पीएम नरेंद्र मोदी  ने दुख जाहिर किया है, पीएम मोदी ने कहा है कि अपने प्रियजनों को खोने वालों के साथ मेरी संवेदनाए हैं. घायलों के जल्दी स्वस्थ होने की कामना. पीएम मोदी ने कहा कि अधिकारी मौके पर हर संभव कोशिश कर रहे हैं. 

वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रानी झांसी रोड स्थित अनाज मंडी में लगी भयावह आग पर दुख प्रकट किया है. अमित शाह ने अधिकारियों को फ़ौरन हर संभव मदद करने के निर्देश भी दिए हैं.  अमित शाह ने कहा कि जिन परिवारों ने अपनों को खोया है उनके साथ हमारी संवेदनाएं हैं. उन्होंने कहा कि घायलों की जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. 

आपको बता दें पुरानी दिल्ली की अनाज मंडी इलाके में रविवार को भयावह आग लगने की घटना में अब तक 43 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है. यह इलाका पुरानी दिल्ली के रानी झांसी रोड स्थित फिल्मिस्तान सिनेमा के निकट है. इस आग में अभी तक 52 लोगों को सुरक्षित बचाया जा चुका है. ऐसा बताया जा रहा है कि यह आग आज सुबह लगभग 05.30 बजे तीन घरों में लगी, यहां गत्ते और कागज की गैर कानूनी फैक्ट्री चल रही थी. जिस कारण आग फैली और उसने तीन घरों की दो मंजिलों को अपनी चपेट में ले लिया.

आसमान पर पहुंचे प्याज के दाम, बंगलोर में 200 रुपए किलो हुई कीमत

डीजीपी सम्मेलन में पहुंचे प्रधानमंत्री, कहा- 'जवानों के अदम्य साहस को करते है सलाम'...

पहली बार शिवसेना संभालेगी महाराष्ट्र का ये मंत्रालय, 15 सालों से रहा है NCP का कब्ज़ा

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -