'मन की बात' कार्यक्रम में PM मोदी ने किया जनता कर्फ्यू को याद, कही यह बातें
'मन की बात' कार्यक्रम में PM मोदी ने किया जनता कर्फ्यू को याद, कही यह बातें
Share:

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 'मन की बात' कार्यक्रम को संबोधित किया हे हैं। मन की बात का आज 75वां संस्करण शुरू हुआ है। कार्यक्रम में PM मोदी ने कहा कि, 'आज, इस 75वें episode के समय सबसे पहले 'मन की बात' को सफल बनाने के लिए, समृद्ध बनाने के लिए और इससे जुड़े रहने के लिए हर श्रोता का बहुत-बहुत आभार व्यक्त करता हूँ। किसी स्वाधीनता सेनानी की संघर्ष गाथा हो, किसी स्थान का इतिहास हो, देश की कोई सांस्कृतिक कहानी हो, 'अमृत महोत्सव' के दौरान आप उसे देश के सामने ला सकते हैं, देशवासियों को उससे जोड़ने का माध्यम बन सकते हैं।'

इसी के साथ उन्होंने कहा, 'आप देखिएगा, देखते ही देखते 'अमृत महोत्सव' ऐसे कितने ही प्रेरणादायी अमृत बिंदुओं से भर जाएगा, और फिर ऐसी अमृत धारा बहेगी जो हमें भारत की आज़ादी के सौ वर्ष तक प्रेरणा देगी। देश को नई ऊँचाई पर ले जाएगी, कुछ-न-कुछ करने का जज्बा पैदा करेगी। आज़ादी के लड़ाई में हमारे सेनानियों ने कितने ही कष्ट इसलिए सहे, क्योंकि, वो देश के लिए त्याग और बलिदान को अपना कर्तव्य समझते थे। उनके त्याग और बलिदान की अमर गाथाएँ अब हमें सतत कर्तव्य पथ के लिए प्रेरित करे।'

आगे PM मोदी ने कहा, 'पिछले वर्ष ये मार्च का ही महीना था, देश ने पहली बार जनता कर्फ्यू  शब्द सुना था। लेकिन इस महान देश की महान प्रजा की महाशक्ति का अनुभव देखिये, जनता कर्फ्यू पूरे विश्व के लिए एक अचरज बन गया था। अनुशासन का ये अभूतपूर्व उदाहरण था, आने वाली पीढ़ियाँ इस एक बात को लेकर के जरुर गर्व करेगी। उसी प्रकार से हमारे कोरोना warriors के प्रति सम्मान, आदर, थाली बजाना, ताली बजाना, दिया जलाना। आपको अंदाजा नहीं है कोरोना warriors के दिल को कितना छू गया था वो, और, वो ही तो कारण है, जो पूरी साल भर, वे, बिना थके, बिना रुके, डटे रहे। वहीं उन्होंने कहा कि इन सबके बीच, कोरोना से लड़ाई का मंत्र भी जरुर याद रखिए 'दवाई भी - कड़ाई भी'।' इसी के साथ उन्होंने मिताली राज जो हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में दस हजार रन बनाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बनी हैं उन्हें बधाई दी।

VIDEO: बच्चे फेंकना चाहते थे श्रद्धा कपूर पर कलरभरे पानी के गुब्बारें, एक्ट्रेस ने कही यह बात

पेट्रोल-डीजल की घटती कीमतों को लेकर राहुल गांधी का सरकार पर निशाना, कहा- चुनावों के कारण...

ऑरलियन्स मास्टर्स: साइना को सेमीफाइनल में करना पड़ा हार का सामना

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -