'बंगला सरकार' ने गरीब लोगों के घर रोके थे- पीएम
'बंगला सरकार' ने गरीब लोगों के घर रोके थे- पीएम
Share:

लखनऊ: मगहर में संत कबीर दास के 620वें प्रकटोत्सव  पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहाँ एक सभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी पर वार करने से नहीं चुके पर निशाना साधा है. मोदी ने कहा कि कुछ लोगों का मन अपने आलीशान बंगले से लगा हुआ है. मोदी ने कहा कि कुछ दल बस कलह और राजनीति चाहते हैं, ये दल समाजवाद और बहुजनवाद के नाम पर ढोंग कर रहे हैं, ये वही लोग हैं जिन्होंने अपने लिए करोड़ों के बंगले बनवाए हैं, ऐसे लोगों से यूपी के लोगों को सावधान रहने की जरूरत है.

बिना नाम लिए अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में  'बंगला सरकार' ने गरीब लोगों के लिए शुरू किए गए आवास परियोजनाओं को रोके रखा, लेकिन सूबे में जब से योगी आदित्यनाथ ठोस कदम उठाए हैं. योगी सरकार ने गरीब लोगों को रिकॉर्ड स्तर पर आवास मुहैया कराया है. मोदी ने यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा,'उनका मन बंगला पर लगा था, करोड़ों रुपये लगाकर बंगला बनाने वालों ने गरीबों के लिए कुछ नहीं किया.'

मोदी ने कहा, 'गरीब, वंचित, शोषित, दलित, पिछड़ों को धोखा देकर अपने लिए करोड़ों के बंगले बनाने वाले, भाइयों और रिश्तेदारों को करोड़ों-अरबों की संपत्ति का मालिक बनाने वाले लोगों से उत्तर प्रदेश की जनता और देश के लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है.'

सरकारी बंगले में तोड़फोड़ के मामले में अखिलेश यादव की मुश्किलें बढ़ीं

अखिलेश को चाचा शिवपाल की सलाह

अखिलेश ने 'बड़ों' की बात मानी होती तो फिर बनते मुख्यमंत्री- शिवपाल यादव

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -