टाटा के कदम से घबराया ब्रिटेन, प्रधानमंत्री ने बुलाई आपात बैठक
टाटा के कदम से घबराया ब्रिटेन, प्रधानमंत्री ने बुलाई आपात बैठक
Share:

हाल ही में बाजार से यह खबर सामने आई थी कि टाटा स्टील के द्वारा ब्रिटेन में चल रहे बिज़नेस को बेचने की घोषणा की है. जबकि इसी मामले में अब यह बात सुनने को मिल रही है कि कम्पनी की इस घोषणा के बाद से ही ब्रिटेन की सरकार में हड़बड़ाहट का माहौल बना हुआ है. इसके साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री डेविड कैमरून ने इस मामले पर चर्चा करने के लिए एक आपात बैठक भी बुलाई है. गौरतलब है कि टाटा के यहाँ पर अपना कारोबार बंद करने के बाद बहुत अधिक मात्रा में लोग बेरोजगार हो जाएंगे.

जिसका असर कई मुख्य बिज़नेस पर भी देखने को मिल सकता है. जानकारी के बारे में अवगत करवाते हुए आपको यह भी बता दे कि जैसे ही टाटा समूह के द्वारा यह खबर बाजार में आई वैसे ही ब्रिटेन की वित्तीय स्थिति पर भी चर्चा शुरू हो गई. बताया जा रहा है कि ब्रिटेन सरकार के द्वारा टाटा के इस कदम को लेकर कई बातों पर चर्चा की जा रही है.

साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि टाटा के इस कदम के बारे में सुनकर प्रधानमंत्री कैमरून के द्वारा पारिवारिक छुट्टी को भी बीच में छोड़ने का फैसला किया गया है और आपात बैठक बुलाई है. कहा जा रहा है कि कैमरून का मकसद यहाँ टाटा के बिज़नेस को बंद होने से रोक जाना है. यह इसलिए किया जा रहा है ताकि देश में हजारो नौकरियों पर मंडरा रहे संकट को टाला जा सके. गोरतलबा है कि ब्रिटेन में टाटा को करीब 9 सालों से देखा जा रहा है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -