PM आवास योजना के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी
PM आवास योजना के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी
Share:

लखनऊ: प्रधानमंत्री आवास के लिए आवास विकास परिषद लखनऊ ने आवेदन तारीखों को आगे बढ़ा दिया है. यह फैसला फॉर्म में कमी की शिकायतें मिलने के बाद लिया गया है. अब पीएम आवास के लिए आवेदन 5 मई तक किया जा सकेगा. आवास आयुक्त धीरज साहू ने बताया कि, 'लोगों की शिकायतें मिल रही थीं. इसके बाद पांच मई तक का समय दे दिया गया है. जरूरी संख्या में फॉर्म भी बैंकों में उपलब्ध कराए जाएंगे.'

बता दें कि फिलहाल प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए लखनऊ आवास ने 12 अप्रैल तक आवेदन माँगा था. जिस वजह से आखरी के दिनों में भीड़ बैंकों और आवास विकास मुख्यालय में बढ़ने लगी थी. गौरतलब है कि बुधवार को शहर के आवास विकास कार्यालय में फार्म लेने और जमा करने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. लोगों का जमावड़ा इस कदर था कि मुख्यालय के अंदर से लगी लोगों की लाइन बाहर मुख्य सड़क तक लगी.

हालांकि कई घंटों से फॉर्म का इंतज़ार कर रही लोगों की भीड़ शाम तक अपने शाम तक भी फॉर्म ना मिलने पर अपने लोगों का सब्र टूट गया. हंगामा बढ़ता देख अधिकारियों ने पुलिस बुला ली. इसके बाद पुलिस को बल प्रयोग कर भीड़ को नियंत्रित करना पड़ा.

 

उन्नाव गैंग रेप पर कपिल सिब्बल ने कहा, बेटी बचाओ या बेटी छुपाओ

बांग्लादेश में आरक्षण समाप्त

उन्नाव गैंगरेप : डीजीपी के 'माननीय विधायक' और मामले के 260 दिन

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -