अब भारत में रैंप पर जलवा बिखेरेंगी प्लस साइज मॉडल्स
अब भारत में रैंप पर जलवा बिखेरेंगी प्लस साइज मॉडल्स
Share:

मुंबई: अब भारत में पहली बार प्‍लस साइज मॉडल्‍स रैम्‍प पर कैटवॉक करते नजर आएंगी. लैक्‍मे ने प्‍लस साइज मॉडल्‍स को रैम्‍प पर उताने की तैयारी कर ली है और इसके लिए ऑडिशन भी लिए जा चुके हैं.

जानकारी के अनुसार, 24 से 28 अगस्‍त में होने वाले लैक्‍मे फैशन वी‍क के लिए मुंबई के एक होटल में प्‍लस साइज मॉडल्‍स ने ऑडिशन दिया. मुंबई में हुए इस ऑडिशन में 160 मॉडल्‍स ने हिस्‍सा लिया. 3 राउंड्स के बाद इनमें से 10 मॉडल्‍स को चुना गया है.

मॉडल ऑडिशन के नियमों के तहत इसमें हिस्‍सा लेने के लिए उम्र, लिंग या हाइट की कोई सीमा नहीं थी. अगर किसी तरह की बाधा थी तो वह है साइज. महिलाओं के लिए वेस्‍ट न्‍यूनतम 34 इंच और पुरूषों के लिए वेस्‍ट 40 इंच थी.

यह पहले मौका है जब फैशन वी‍क /फेस्टिवल 2016 एडिशन के हिस्‍से के रूप में प्‍लस साइज शो आयोजित करेगा. प्‍लस साइज अपेरल ब्रांड ALL के लिए शो में प्‍लस साइज मॉडल्‍स नि:संदेह बिलकुल सही च्‍वॉइस है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -