Video: गर्लफ्रेंड से मांगी सरेआम भीख

बीजिंग: कहते हैं प्यार जो न कराए वह थोडा है. ऐसा ही मामला चीन का सामने आया है जिसमें एक गर्लफ्रेंड द्वारा ब्रेकअप करने से घबराए उसके प्रेमी ने प्रेमिका के पैरों में लोट कर गिडगिडाते हुए प्यार की भीख मांगी|

मामला पूर्वी चीन के हुईन शहर का है. यहाँ एक युवक का अपनी प्रेमिका के पैरों में गिडगिडाने का वीडियो वाइरल हो गया. वह लगातार अपनी प्रेमिका को मना रहा था कि वह उसे छोड़कर न जाए. हालाँकि प्रेमी अपनी कोशिश में नाकाम रहा. भरे बाजार उसे प्रेमिका के हाथों थप्पड़ भी खाने पड़े|

रिपोर्ट के अनुसार प्रेमी–प्रेमिका में किसी बात पर झगड़ा हुआ और प्रेमिका ने ब्रेकअप कर लिया. इससे दुखी प्रेमी ने प्रेमिका को मनाने का यह तरीका अपनाया, जो प्रेमिका को पसंद नहीं आया. गर्लफ्रेंड इस मामले को खत्म ही कर देना चाहती थी और युवक से पैर छोड़ने का कह रही थी. लेकिन वह सडक पर लोट लगाता रहा|

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -