मानसून में ट्रेंड कर रहे प्लास्टिक फुटवेअर्स, इन्फेक्शन से रहेंगे दूर
मानसून में ट्रेंड कर रहे प्लास्टिक फुटवेअर्स, इन्फेक्शन से रहेंगे दूर
Share:

बारिश के सीजन में पैरों को गीला होने से बचाने के लिए लोग प्लास्टिक के शूज या फुटवेअर लेना पसंद करते हैं. कुछ ऐसे फुटवेयर्स भी पहनना पसंद करते हैं जो बारिश में गीले न हो और आपके पैर भी सुरक्षित रहे. बारिश के मौसम में आपको कई तरह के इन्फेक्शन होते हैं. मॉनसून के लिए यह भले ही अच्छे हों लेकिन हेल्थ के लिए यह खतरनाक साबित हो सकते हैं.  

फंगल इंफेक्शन का खतरा
एक्सपर्ट्स की मानें तो बिना मोजों के जूते पहनने पर पैरों में बैक्टीरिया को बढ़ने का मौका मिल जाता है. वहीं प्लास्टिक शूज में यह चांस और भी बढ़ जाता है, क्योंकि इस तरह के जूतों में मॉइस्चर सूखता नहीं है और पैर गीले बने रहते हैं जिससे फंगल इंफेक्शन हो जाता है. अगर किसी को प्लास्टिक से एलर्जी है तो समस्या और गंभीर रूप भी ले सकती है. 

लचीलापन नहीं
प्लास्टिक फुटवेअर की एक और बड़ी कमी यह है कि प्लास्टिक लचीला नहीं होता है. शाम के समय पैर सूज जाते हैं. दूसरे शूज के मटीरियल पैर के साइज के मुताबिक अजस्ट कर लेते हैं लेकिन प्लास्टिक में यह क्वॉलिटी नहीं है. 

पैरों की समस्या
प्लास्टिक के फुटवेअर में अगर उसका सोल भी प्लास्टिक का है तो उसमें शॉक अब्जॉर्बशन क्वॉलिटी नहीं होगी. ऐसा नहीं होने पर चलने के दौरान पैरों को सीधे झटका लगता है, जिससे हड्डियों से संबंधित समस्या और दर्द की परेशानी हो सकती है. 

पैरों में बदबू की समस्या
ज्यादा देर तक प्लास्टिक के फुटवेअर पहनने पर पैरों में बदबू की समस्या भी हो सकती है. प्लास्टिक में किसी भी तरह से हवा नहीं जा सकती, जिस वजह से पसीना सूख नहीं पाएगा और पैरों में स्मेल आने लगेगी. 

इन दिनों काफी ट्रेंड में हैं Layered Neck पीस

कई तरीकों से पहन सकते हैं आप शर्ट, जानें लेटेस्ट स्टाइल्स

हूबहू नागिन की तरह डांस करती नजर आईं तीन-तीन JCB, होश उड़ा देगा वीडियो

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -