टेक्सास में तकनिकी खराबी के चलते हादसे का शिकार हुआ विमान

टेक्सास में तकनिकी खराबी के चलते हादसे का शिकार हुआ विमान
Share:

वाशिंगटन: अमेरिका के टेक्सास में आज एक दर्दनाक हादसा हो गया है, जहां प्लेन को रनवे पर नहीं बल्कि आपातकालीन की वजह से सड़क पर ही उतार दिया गया, लेकिन इससे विमान के दो भाग में बंट गया. इस दर्दनाक हादसे  में लगभग 4 लोग जख्मी हुए है, सड़क पर लैंडिंग के समय प्लेन ने कई कार्स को भी टक्कर मारी थी, इस दुर्घटना के पश्चात यहाँ वहां मालवा बिखरा हुआ दिखाई दिया. इतना ही नहीं ये घटना आज की ही बताई जा रही है, जो कि विक्टोरिया शहर के स्टेट हाईवे पर हुई. 

जख्मियों को हॉस्पिटल में किया गया एडमिट: विक्टोरिया पुलिस विभाग की उप पुलिस प्रमुख एलाइन मोया का इस बारें में कहना है कि  "हमें खुशी है कि स्थिति इससे ज्यादा खराब नहीं हुई। यह ऐसी चीज नहीं है जो हम हर दिन देखते हैं। हमें खुशी है कि लोग ठीक हैं।" घटना का शिकार हुए लोगों को  तुरंत ही इलाज के लिए हॉस्पिटल में भेज दिया गया है, इतना ही नहीं इनमे से  3 लोगों की हालत अच्छी है वहीं एक अन्य व्यक्ति को गंभीर चोटें भी आई है. 

 

हादसे की जांच कर रही पुलिस: कुछ मीडिया का कहना है कि ये एक ट्विन-इंजन पाइपर पीए-31 विमान था। अच्छी बात तो ये है कि घटना के वक़्त केवल पायलट ही विमान में रहा, विक्टोरिया पुलिस विभाग और संघीय विमानन प्रशासन ने इस मामले की कार्रवाई भी शुरू कर दी है, टाइम के बारें में बात की जाए तो आज सुबह 9 बजकर 52 मिनट पर  विक्टोरिया क्षेत्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी और दुर्घटना से पहले लगभग पांच घंटे तक हवा में रहा. 

 

 
Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
- Sponsored Advert -