Recipe : बच्चों के लिए बनाएं खास पिज़्ज़ा पराठा, होगा हेल्दी
Recipe : बच्चों के लिए बनाएं खास पिज़्ज़ा पराठा, होगा हेल्दी
Share:

हर किसी को पिज़्ज़ा तो पसंद होता ही है. ऐसे में बच्चे पिज़्ज़ा अधिक पसंद करते हैं. अगर आपके बच्‍चे को पिज्जा पसंद है तो आप अपने बच्‍चे के नाश्‍ते और टिफिन के लिए पिज्जा पराठा बनाकर दें सकती है. जी हाँ, ये हेल्दी भी होगा और उनका पसंदीदा फ़ूड भी होगा. पिज्जा पराठा बच्‍चे बड़े चाव से खा लेंगे और भरा हुआ टिफिन भी घर वापस लेकर नहीं आएंगे. तो अगर आपको भी अपने बच्चे के लिए कुछ खास बनाना है तो आप पिज़्ज़ा पराठा बना सकते हैं. तो आइए जानें इसे बनाने का तरीका. 

सामग्री
मैदा- 400 ग्राम
तेल- अदाजानुसार
चीनी- 2 बड़े चम्मच
खमीर- 2 बड़ा चम्मच
भरावन की सामग्री
बंद गोभी- 2 कप
शि‍मला मिर्च- 2
बेबी कॉर्न- 3
मोजरेला चीज- 100 ग्राम
अदरक- 1 टुकड़ा
हरी मिर्च- 2
काली मिर्च- 1 छोटा चम्मच
हरी धनिया- 2 बड़े चम्मच
तेल- 4 बड़े चम्मच
नमक- स्वादानुसार

विधि

Step 1
पिज्जा पराठा बनाने के लिए सबसे पहले बंद गोभी, शि‍मला मिर्च, बेबी कॉर्न और हरी धनिया को बारीक-बारीक काट लें. हरी मिर्च के बीज निकालकर उसे भी बारीक कट लें.

Step 2
अदरक को पिस लें. काली मिर्च को भी पीस लें. मोजरेला चीज को कद्दूकस कर लें.

Step 3
अब मैदे में चीनी, नमक, तेल और खमीर मिलाकर गुनगुने पानी से तब तक गूंथें जब तक आटा चिकना न हो जाए. उसके बाद आटे पर ऊपर से तेल लगाकर उसे गीले कपड़े से ढंककर कम से कम दो घंटे के लिए रख दें.

Step 4
अब एक बर्तन में शि‍मला मिर्च, बंद गोभी, बेबी कॉर्न, मोजेरेला चीज, हरी धनिया, हरी मिर्च, अदरक, काली मिर्च और नमक को दबाते हुए एक साथ मिक्‍स कर लें. पराठे के लिए भरावन तैयार है.

Step 5
उसके बाद गूंथे हुए आटे की एक लोई बना कर उसे पतला बेल लें. बेली हुई लोई के ऊपर भरावरन सामग्री रखें और लोई को ऊपर उठाकर भरावन को बंद कर दें और लोई को फिर से गोल करके उसे पराठे के आकार में बेल लें. बेले हुए पराठों को 10 मिनट के लिए रख दें.

Step 6
अब गैस पर एक तवा चढ़ाए और इसे गर्म होने दें. जब तवा गर्म हो जाए तो उसपर थोड़ा सा तेल डालें और साथ में पराठा डालकर उसे सेंक लें. पराठे की एक सतह सिकने के बाद दूसरी सतह पर तेल लगा लें और उसे भी पलट कर कुरकुरा और सुनहरा होने तक सेंक लें.

Step 7
तैयार है टेस्‍टी पिज्जा पराठा. इसे टोमैटो सॉस या पिज्‍जा सॉस या अपनी किसी भी मनचाही चटनी के साथ सर्व कर सकती हैं.

Recipe : वीकेंड पर बनाएं टेस्टी वेज लॉलीपॉप, शाम बनेगी खास

Recipe : बारिश के मौसम में घर पर बनाएं खस्ता कचोरी..

Recipe : इस बार नए टेस्ट के लिए बनाएं Pesto Pasta

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -