कालाधन: स्विस बैंक की रिपोर्ट के बाद पीयूष गोयल का खुलासा
कालाधन: स्विस बैंक की रिपोर्ट के बाद पीयूष गोयल का खुलासा
Share:

स्विस बैंक में पिछले एक साल में भारतीयों के जमा धन में करीब 50% की बढ़ोतरी दर्ज की गई ये जानकारी स्विस बैंक ने जो आंकड़े जारी किए इनके दर्ज है इस पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि अगले साल तक कालाधन का सारा डेटा भारत में वापस आ जाएगा. गोयल का यह बयान SNB के उस डेटा के तुरंत बाद आया है, जिसमें कहा गया है कि साल 2017 तक भारत के हिस्से का काला धन 50 फीसदी और बढ़कर 7,000 करोड़ हो गया.

वित्त मंत्रालय का प्रभार संभाल रहे पीयूष गोयल ने कहा कि भारत सभी द्विपक्षीय संधि के तहत सभी बैंक खातों की जानकारी लेना शुरू करेगा. उन्होंने इस पर भी आश्चर्य जताया कि कैसे स्विस बैंक में सभी जमा कालाधन मान लिया जाए. हालांकि उन्होंने कहा कि अगर कोई भी कुछ गलत करता पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.


स्विस बैंक ने जो आंकड़े जारी किए हैं उनके अनुसार -
वह 2017 के हैं और नोटबंदी 8 नवंबर, 2016 को लागू हुई थी. 
नवंबर 2016 और 2017 के बीच सबसे ज्यादा पैसा स्विस बैंक पहुंचा.
स्विस बैंक खातों में जमा भारतीय धन 2016 में 45 प्रतिशत घटकर 67.6 करोड़ फ्रैंक (लगभग 4500 करोड़ रुपए) रह गया था.
 बैंक की तरफ से 1987 में आंकड़े देने की शुरुआत के बाद से ये सबसे कम का आंकड़ा था.
अब 50 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. 
स्विस बैंक खातों में 2017 में लगभग 6891 करोड़ रुपए (99.9 करोड़ फ्रैंक) हो गया.

नोटबंदी का कमाल, स्विस बैंक हुए मालामाल

रेलवे का यात्रियों को 250 करोड़ का तोहफा

रेल मंत्रालय का फैसला- नहीं चलेगी कोई नई ट्रेन

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -