पियूष गोयल हो सकते हैं नए वित्त मंत्री, रविशंकर को मिल सकता है दूरसंचार मंत्रालय
पियूष गोयल हो सकते हैं नए वित्त मंत्री, रविशंकर को मिल सकता है दूरसंचार मंत्रालय
Share:

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में नई सरकार के गठन का रास्ता साफ हो गया है. ऐसे में नई सरकार में मुख्य मंत्रालयों के पदभार के लिए नामों पर अटकलें आरम्भ हो गई हैं. चर्चा है कि रेलमंत्री पीयूष गोयल नए वित्तमंत्री हो सकते हैं. गत वर्ष अरुण जेटली के बीमार होने पर कुछ समय के लिए गोयल ने वित्तमंत्रालय संभाला था.

वहीं, कानून व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद के संबंध में चर्चा है कि उनको दूरसंचार मंत्री बनाया जा सकता है. इससे पहले भी वह कुछ वक़्त के लिए दूरसंचार मंत्रालय का कार्यभार संभाल चुके हैं. सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया है कि अगर नई सरकार में अरुण जेटली स्वास्थ्य कारणों से वित्त मंत्रालय का पदभार नहीं संभालेंगे तो मंत्रालय के संबंध अनुभव रखने वाले किसी नाम पर मंथन किया जा सकता है.  वित्तमंत्री रहते हुए गोयल ने अंतरिम बजट भी प्रस्तुत किया था.

सूत्रों ने कहा है कि जेटली की जगह गोयल वित्तमंत्री बनाए जा सकते हैं क्योंकि उन्हें इस मंत्रालय का अनुभव है. उन्होंने कहा है कि आगे बजट पेश करना है और आर्थिक सर्वेक्षण भी पेश करना है, इसके साथ ही आर्थिक सुस्ती का भी प्रश्न है, ऐसे में मोदी किसी नए चेहरे को यह कार्यभार नहीं दे सकते हैं.  हालांकि मंत्रियों की नियुक्ति के बारे में इस चर्चा की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. बहरहाल, इस विषय में मंथन चल रहा है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फोन कर दी पीएम मोदी को जीत की बधाई

लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक आज

रामपुर लोकसभा सीट: बदजुबानी के बाद भी जीत गए आज़म, क्या मुस्लिम समीकरण रहा हावी

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -