वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने केमिकल इंडस्ट्री में निर्यात को लेकर कही यह बात
वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने केमिकल इंडस्ट्री में निर्यात को लेकर कही यह बात
Share:

नई दिल्लीः देश में चल रही मंदी के बीच सरकार लगातार विभिन्न ट्रेड ग्रुप के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को सुन रही है। इसी क्रम में केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने केमिकल एंड एलाइड प्रोडक्ट्स एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (केपेक्सिल) के सदस्यों से मुलाकात की। उनको संबंधित करते हुए गोयल ने कहा कि केमिकल एवं उससे जुड़े सेक्टर में निर्यात की काफी संभावनाएं हैं। उनके अनुसार इन सेक्टर्स को बेहतर लक्ष्य को हासिल करने के लिए साथ मिलकर प्रयास करने चाहिए।

केंद्रीय वाणिज्य मंत्री ने कहा कि सरकार ने निर्यातकों के लिए कई उपायों की घोषणा की है। इनमें आसान एवं सस्ता कर्ज मुहैया कराने से जुड़ी घोषणा भी शामिल है। गोयल ने बताया कि बैंक अगर किफायती दर पर लोन देने से मना करते हैं तो इंडस्ट्री को इसकी जानकारी मिनिस्टरी को देनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि अगले पांच साल के लक्ष्य को स्पष्ट करते हुए कहा कि इस अवधि में निर्यात को एक हजार अरब डॉलर पर पहुंचाने का लक्ष्य है। मंत्री ने इंडस्ट्री से नए बाजार की तलाश करने का सुझाव दिया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री को वैल्यूएडेड वस्तुओं का निर्यात बढ़ाना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह उच्च स्तर के आदेश के बिना किसी कंपनी को बंद नहीं किये जाने के उद्योग जगत के सुझाव पर गौर करेंगे। सरकार इन दिनों मंदी की समस्या के कारण विपक्ष के निशाने पर है। 

सरकार ने टेलीविजन इंडस्ट्री को दी बड़ी राहत, किया यह ऐलान

आरबीआई ने किसानों को होने वाले भूगतान में पारदर्शीता लाने के लिए उठाया यह कदम

सोने चांदी के दामों में फिर आया उछाल, जानिए क्या हैं आज के रेट

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -