शैलजा पर दिए बयान पर पीयूष गोयल को मांगनी पड़ी माफी
शैलजा पर दिए बयान पर पीयूष गोयल को मांगनी पड़ी माफी
Share:

नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को अपने बयानों के कारण माफी मांगनी पड़ी। पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा पर गोयल द्वारा किए बयानों के कारण राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ। कांग्रेस के सदस्य इस मामले में हंगामा करते हुए वेल तक आ गए। उनके कहना था कि अपनी कथनी के लिए गोयल माफी मांगे। हंगामा इतना उग्र हो गया था कि सदन की कार्यवाही को स्थगित करनी पड़ी। हंगामा बढ़ता देख गोयल ने माफी मांगी।

इस पर बुधवार को गोयल ने कहा था कि कांग्रेस का विरोध कृत्रिम समस्या है। पीयूष गोयल ने कहा था कि सदन में बार बार व्यवधान डालने के लिए कृत्रिम समस्याएं उत्पन्न की जाती है। उनकी इस बात पर शैलजा सहित कांग्रेस सदस्यों ने कड़ी आपत्ति जताई और आसन के समक्ष आ कर नारे लगाने लगे। हंगामे के कारण कुरियन ने बैठक 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी।

इस मामले में जेटली ने कहा था कि मैंने इस मामले में जाँच की है। मंत्री ने 2013 में मंदिर की यात्रा की है, जहाँ की अतिथि पुस्तिका में उन्होने अच्छी-अच्छी बातें लिखी है। उसमें लिखा गया है कि दर्शन बहुत अच्छी तरह हुआ। मंत्री ने मंदिर के प्रबंधन, वहां की व्यवस्था आदि के बारे में सकारात्मक टिप्पणियां करते हुए लिखा है कि अच्छी तरह दर्शन हुए। अगर सदस्या के साथ कोई भेदभाव हुआ होता तो वह इतनी अच्छी टिप्पणियां कभी नहीं करतीं जैसी उन्होंने की थी। उन्होंने तो वहाँ कोई शिकायत ही नहीं की।

इस पर शैलजा ने कहा कि मैंने दो दिन पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि मैं द्वारका के मुख्य मंदिर की बात नही कर रही हूँ। बेट द्वारका के मंदिर में मुझसे जाति पूछी गई थी। मंत्री ने कहा कि आम तौर पर पंडित पूजा के लिए गोत्र पूछते है न कि जाति।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -