नई दिल्ली : भारतीय टीम के खिलाडी पियूष चावला का पालतू कुत्ता शुक्रवार के दिन अचानक लापता हो गया. इस घटना के बाद इंडियन खिलाडी ने इनाम की घोषणा कर दी वो भी 100 - 100 रूपये के नोट के साथ. नतीजा यह रहा कि शाम तक उनका कुत्ता मिल गया. इसके बाद डॉगी को घर तक पहुचाने वाले दो युवको को पियूष चावला ने 25000 रपये का इनाम दिया.
बता दे कि पियूष चावला शुक्रवार के दिन अपने डॉगी को लेकर सुबह घूमने निकले थे लेकिन अचानक उनका कुत्ता गायब हो गया जिसके बाद पियूष चावला सहित उनका पूरा परिवार परेशान हो गया. अपने डॉगी के गायब होने से परेशान पियूष चावला ने पच्चीस हज़ार के इनाम की घोषणा की. नोट बंदी के फैसले को देखते हुए पियूष चावला ने यह भी कहा था कि इनाम की राशि 100 -100 के नोट के रूप में दी जाएगी. साथ ही साथ पियूष चावला ने पोस्टर भी बंटवाए.
खबर का असर यह हुआ की शाम तक ही दो युवक उनके डॉगी को लेकर पियूष के घर पहुच गए. जिसके बाद क्रिकेटर पियूष चावल ने दोनों को कहे अनुसार 25 हज़ार की इनामी राशि से सम्मानित किया.