Pixel 4 में मोशन सेंस के अलावा होंगे कई जबदस्त फीचर, गूगल ने दी जानकारी
Pixel 4 में मोशन सेंस के अलावा होंगे कई जबदस्त फीचर, गूगल ने दी जानकारी
Share:

गूगल ने जून में अपनी पिक्सल सीरीज का अगला डिवाइस Google Pixel 4 कन्फर्म किया था और इब इससे जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है. कंपनी ने अब इस डिवाइस का एक रेंडर पोस्ट किया है, जिससे डिवाइस के कई स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स कन्फर्म हुए हैं. Pixel 4 स्मार्टफोन चौकोर रियर कैमरा मॉड्यूल के साथ आएगा और इस साल लॉन्च होने को तैयार ऐपल के iPhone 11 के भी चौकोर कैमरा मॉड्यूल के साथ आने की उम्मीद की जा रही है. सोमवार को गूगल ने ऑफिशली कन्फर्म किया कि Pixel 4 में दो नए फीचर्स- मोशन सेंस और फेस अनलॉक देखने को मिलेंगे. आइए जानते है पूरी जानकारी विस्तार से 

इस शानदार सेल में Poco F1 को खरीदे 8000 रु के भारी भरकम डिस्काउंट

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि मोशन सेंस और फेस अनलॉक, दोनों ही फीचर्स पिक्सल डिवाइस में यूजर्स को पहली बार देखने को मिलेंगे. गूगल का कहना है कि कंपनी लंबे समय से मोशन सेंस पर काम कर रही थी, जिसे अब तक 'Soli' प्रॉजेक्ट कहा गया. करीब पांच साल इस प्रॉजेक्ट पर काम करने के बाद गूगल का Pixel 4 पहला प्रॉडक्ट होगा, जिसमें यूजर्स को कंपनी का यह फीचर देखने को मिलेगा.गूगल ने कहा, 'पिछले पांच साल से हमारी अडवांस्ड टेक्नॉलजी और प्रोजेक्ट्स टीम (ATAP) मोशन-सेंसिंग रेडार Soli (सोली) पर काम कर रही थी। रेडार बेशक वही टेक्नॉलजी है, जो लंबे वक्त से प्लेन और बाकी बड़े ऑब्जेक्ट्स का पता लगाने के लिए इस्तेमाल की जाती रही है.

Make In India : Vivo Y90 बाजार में हुआ पेश, ग्राहकों को लुभाने के लिए है बहुत सी खूबियां

पहले सोनी एरिक्सन फोन्स में मोशन सेंस फीचर देखने को मिल चुका है. गूगल की नई टेक्नॉलजी की मदद से यूजर्स अपना फोन बिना इसे टच किए भी ऑपरेट कर पाएंगे. हथेली की हरकतों की मदद से ही डिवाइस को कमांड्स दिए जा सकेंगे. कंपनी ने ब्लॉग पोस्ट में लिखा, 'Pixel 4 सोली के साथ आने वाला पहला डिवाइस है, जो नया मोशन सेंस फीचर लाएगा. इसकी मदद से यूजर्स गाने बदलने, अलार्म बंद करने और फोन कॉल साइलेंट करने जैसे काम हाथ हिलाकर फोन टच किए बिना कर सकेंगे. यह केवल एक शुरुआत है, आगे पिक्सल डिवाइस के बेहतर होने के साथ ही मोशन सेंस भी डिवेलप होता जाएगा.'

Realme Freedom Sale: इन लोकप्रिय स्मार्टफोन को बहुत कम कीमत में खरीदने का मौका

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि मोशन सेंस के अलावा गूगल Pixel 4 में नया फेस अनलॉक फीचर भी मिलेगा. गूगल इस फीचर को लाने में बेशक बाकी डिवाइसेज से पीछे है लेकिन कंपनी का कहना है कि फीचर अलग तरह से इस फीचर को इंजिनियर कर रही थी. गूगल ने बताया कि Pixel 4 में मिलने वाला फेस अनलॉक फीचर बाकी डिवाइसेज के मुकाबले बेहतर और ज्यादा सिक्यॉर है. कंपनी ने कहा, 'बाकी फोन्स में यूजर्स को फोन उठाकर उसके सामने चेहरा दिखाना पड़ता है और फोन अनलॉक होने का इंतजार करना होता है. इसके बाद स्वाइप करने पर होम स्क्रीन दिखती है. Pixel 4 यह पूरी प्रक्रिया एकसाथ कम से कम वक्त में कर देता है.'

Apple : iPhone 2020 के मॉडलों में होगा 5G सपोर्ट

हाल ही सामने आए गूगल के बयान के अनुसार, Pixel 4 में फोन उठाते ही सोली फेस अनलॉक सेंसर्स को ऐक्टिवेट कर देता है और फेस अनलॉक सेंसर आपको पहचानने पर सिंगल मोशन में ही डिवाइस अनलॉक कर देता है. अच्छी बात यह है कि फेस अनलॉक लगभग हर ओरियंटेशन में काम करता है और फोन की स्क्रीन नीचे होने पर भी डिवाइस अनलॉक किया जा सकता है. इस तरह ऐप ऑथेंटिकेशन और सिक्यॉर पेमेंट्स के लिए भी इस फीचर का इस्तेमाल किया जा सकेगा. गूगल ने यह भी बताया कि नई फेस अनलॉक टेक्नॉलजी में यूजर का इमेज डेटा केवल फोन में स्टोर होता है. कंपनी ने लिखा, 'फेस अनलॉक के लिए इस्तेमाल होने वाली इमेज प्रिवेसी और सिक्यॉरिटी के लिहाज से बाकी गूगल सर्विसेज के साथ कभी शेयर नहीं की जातीं. यह डेटा पिक्सल के टाइटन एम सिक्यॉरिटी चिप में स्टोर होता है.'

यह थी देश की पहली महिला विधायक, गूगल ने बनाया ख़ास Doodleआज Realme 3i

की दूसरी फ्लैश सेल होगी शुरू, जानिए डिस्काउंट ऑफर

PUBG Lite : अगर जीतना है Chicken Dinner तो, इन टिप्सों को करें फॉलो

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -