पितृ पक्ष में बहुत शुभ होता है इन पौधों को लगाना
पितृ पक्ष में बहुत शुभ होता है इन पौधों को लगाना
Share:

पितृ पक्ष के 16 दिन पितरों का आशीर्वाद प्राप्त करने के दिन होते हैं। इसे पितरों के हम पर किए गए उपकार को चुकाने का मौका कहा जाता है। पितर पक्ष के समय जब पितृ लोक में पानी की दिक्कत पैदा हो जाती है, तो पूर्वज बड़ी उम्मीद के साथ अपने वंशजों के समीप आते हैं। ऐसे में तर्पण, पिंडदान तथा श्राद्ध के जरिए उन्हें भोजन तथा जल अर्पित किया जाता है। अगर पितरों का सत्कार पूरी श्रद्धा के साथ किया जाए तो वे बहुत खुश होते हैं तथा अपने बच्चों को आशीर्वाद देने जाते हैं। मगर यदि इस बीच परिवार वाले उनको पिंडदान न करें, उनका ध्यान न रखें तो पितर निराश हो जाते हैं। ऐसे में परिवार पर पितृ दोष लगता है तथा पितरों की नाराजगी परिवार के सदस्यों को तमाम शारीरिक, मानसिक तथा आर्थिक समस्या के साथ चुकानी पड़ती है। अगर आपके परिवार में भी ऐसी कोई दिक्कत है तो पितृ पक्ष के समय अपनी भूल को सुधारते हुए कुछ खास वृक्ष लगाएं। इनसे पितरों को शांति प्राप्त होती है तथा उनकी नाराजगी दूर होती है।

ये है वो वृक्ष:- 
पीपल
बरगद
शमी

इन पौधों को लगाने से भी पितर होते खुश:-
पितृ पक्ष के चलते आप बेल, तुलसी, आम, कुशा, चिचड़ा, खैर, मदार, पलाश, जामुन का पौधा भी लगा सकते हैं। इससे भी पितरों को शांति प्राप्त होती है तथा वे तृप्त होते हैं। मगर किसी भी पौधे को लगाने के पश्चात् भूल न जाइए। उसमें नियमित तौर पर पानी दीजिए, जिससे वो पौधा सूखने न पाए तथा जल्द ही बड़ा वृक्ष बने।

इस्लामिक कट्टरता का पाठ पढ़ाते IAS इफ्तिखारुद्दीन के वीडियो वायरल

विदेशों से आ रहा अकूत पैसा, काम- 'गैर-मुस्लिमों को मुसलमान बनाना' ... इदरीस, सलीम और आतिफ गिरफ्तार

जानिए आखिर क्यों पूजा में होता है आसन का इस्तेमाल?

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -