देश में कांग्रेस सरकार होती तो हालात चीन से बेहतर होते: टोडाभीम विधायक
देश में कांग्रेस सरकार होती तो हालात चीन से बेहतर होते: टोडाभीम विधायक
Share:

जयपुर: सचिन पायलट कैंप के टोडाभीम से कांग्रेस विधायक पीआर मीणा ने हाल ही में गहलोत सरकार के कामकाज की तारीफ की है। जी दरअसल उन्होंने हाल ही कहा कि, ''केंद्र की मोदी सरकार की वैक्सीन और दवाइयों की पर्याप्त आपूर्ति नहीं होने, ऑक्सीजन के आवंटन में भेदभावपूर्ण रवैया अपनाए जाने के बावजूद सीमित संसाधन होने के बाद भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राजस्थान में कोरोना का बेहतरीन प्रबंधन किया गया है।'' इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि, ''राजस्थान वैक्सीनेशन में अग्रणी रहा। 18 से 44 वर्ष आयुवर्ग के लोगों का फ्री वैक्सीनेशन राज्य सरकार स्वयं करवा रही है, पूरे देश में भारत सरकार से फ्री वैक्सीनेशन की मांग की जा रही है लेकिन दुर्भाग्य से केंद्र सरकार इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही। कोरोना के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोई भूखा न सोए के संकल्प को पूरा किया, किसी को भूखा नहीं सोने दिया।''

आगे उन्होंने कहा, ''33 लाख गरीब परिवारों को प्रत्येक परिवार 5500 रुपये की आर्थिक सहायता दी गयी है, जिस पर 1815 करोड़ रुपये वहन किये गए हैं। महामारी के पूरे समय में कोरोना मैनेजमेंट के साथ-साथ विकास कार्यों को भी नहीं रुकने दिया और स्वास्थ्य सेवाओं को भी लगातार अधिक सुदृढ़ किया गया है। कोरोना प्रबंधन में राजस्थान मॉडल बनकर उभरा है।''

इसके अलावा मीणा ने भाजपा नेताओं के बयानों पर पलटवार करते हुए यह तक कहा कि, ''भाजपा पहले अपना घर संभाले, फिर कांग्रेस पार्टी की सरकार व संगठन के बारे में टिप्पणी करे। कांग्रेस पार्टी का इतिहास 100 साल से अधिक पुराना है इसलिए बहुत से उतार-चढ़ाव देखे हैं। गलती से नरेंद्र मोदी देश की जनता से झूठे वादे करके सत्ता में आए हैं लेकिन कांग्रेस पार्टी बहुत कड़ी मेहनत से इस देश को इस स्थिति में लाई है।''

कैसी है दिलीप कुमार की सेहत? सायरा बानो ने दी जानकारी

Twitter पर ब्लू टिक विवाद को लेकर राहुल गाँधी ने साधा PM मोदी पर निशाना

इलेक्ट्रीशियन के पदों पर यहां हो रही भर्ती, ऐसे करें आवेदन

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -