बॉलीवुड में चली पायलट अभिनंदन को वापिस लाने की मुहीम, सेलेब्स ने दिए ऐसे रिएक्शन
बॉलीवुड में चली पायलट अभिनंदन को वापिस लाने की मुहीम, सेलेब्स ने दिए ऐसे रिएक्शन
Share:

भारत और पाकिस्तान के बीच हो रहे युद्ध को लेकर हर जगह गर्माहट भरा माहौल बना हुआ है. 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 40 सैन‍िक शहीद हुए थे और इसी का बदला लेने के लिए हमारे देश की वायुसेना ने आतंक‍ियों के कैम्प को तबाह कर दिया था. फिर इसका जवाब पाकिस्तानी सेना ने भारतीय सीमा में घुसकर द‍िया और इस जवाबी हमले पर भारत की वायुसेना ने भी प्रहार किय़ा. लेकिन इसी बीच हमारे देश का एक भारतीय पायलट विंग कमांडर अभिनंदन पाकिस्तान के जाल में फंस गए. अब देशभर के लोग समेत बॉलीवुड सेलेब्स भी उनकी सलामती की दुआ कर रहे हैं. 

बॉलीवुड के भी कई सेलेब्स ने पायलट को सुरक्ष‍ित देश वापस लाने की प्रार्थना की है. इसी कड़ी में महानायक अमिताभ बच्चन ने पायलट अभ‍िनंदन की सुरक्षित वापसी की कामना करते हुए त‍िरंगा के इमोजी शेयर किए और साथ ही में ट्वीट में ल‍िखा कि, 'शीश झुकाकर अभ‍िनंदन.' उनके साथ ही अनुपम खेर ने व‍िंग कमांडर की तस्वीर शेयर करते हुए ल‍िखा कि, 'यह असीम, निज सीमा जाने, सागर भी तो यह पहचाने, ईस मिट्टी के पुतले मानव ने कभी न मानी हार, तूफानों की ओर घुमा दो नाविक निज पतवार. मैं आईएफ के ऑफ‍िसर को सलाम करता हूं. दुनिया के हर कोने में बैठा भारतीय आपकी बहादुरी का कायल है और आपके साथ है. जय हिंद.'

उन दोनों दिग्गज अभिनेताओं के अलावा सुष्मिता सेन ने सोशल मीड‍िया पर ल‍िखा, 'हम व‍िंग कमांडर अभ‍िनंदन के सुरक्ष‍ित वापसी की प्रार्थना करते हैं.' साथ ही मशहूर एक्ट्रेस रेणुका शहाणे ने ट्वीट में ल‍िखा, 'पायलट अभ‍िनंदन का वीड‍ियो शेयर करना बंद करें. उनके सुरक्ष‍ित वापसी की कामना करें. हमारी वायुसेना फोर्स पूरी तरह से हर हालात के लिए तैयार है लेकिन अपने गलत रवैये से पायलट के पर‍िवार को तकलीफ नहीं पहुंचाए.' 

तो इरफ़ान के साथ काम करने से करीना ने कर दिया इंकार

लुका छुपी के 4 अहम् सीन पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची

इस फिल्म में रिच और घमंडी लड़की के रोल में नज़र आएँगी भूमि, किया खुलासा

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -